पल भर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई, मौत बनकर आई बस ने मचा दिया कोहराम, पढ़िए पूरी खबर….

0
High speed bus trampled the barati in sambhal seven died

उत्तरप्रदेश के संभल से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां शादी समारोह से वापस लौटते समय बारातियों की बस खराब हो गई। सभी बस के ठीक होने का इंतजार कर रहे थे। तभी अचानक एक अन्य बस ने बारातियों को ऐसे रोंदा कि उनकी चीखें दूर दूर तक जा पहुंची। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए।

दरअसल धनारी के छपरा गांव निवासी विवेक की बारात देर रात चंदौसी से वापस लौट रही थी। इस दौरान लेहरावन गांव के पास बस का टायर पंचर हो गया। टायर बदलने के लिए बस का ड्राइवर और परिचालक नीचे उतरे। उनके साथ साथ बाराती भी ताजा हवा लेने के लिए नीचे उतर आए। एक कोने में खड़े होकर बाराती ताजी हवा का आनंद ले रहे थे। तभी अचानक एक तेज रफ्तार अन्य बस ने बारातियों को रोंद दिया।

बारातियों की चीख चारों ओर गूंजने लगीं। हादसे में 7 लोगों की मौत और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को बेहजोई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैसे ही छपरा गांव में हादसे की जानकारी पहुंची वहां मातम पसर गया। गांव के लोग अपने परिजनों का हाल जानने के लिए अस्पताल की दौड़ पड़े। जिन्होंने इस दुखद ऐक्सिडेंट में अपने परिजनों को खोया है उनका रो रोकर बुरा हाल है।

READ ALSO: श्रीनगर हादसे के बाद, मेरठ पहुचा शहीद जवान रोहित का पार्थिव शरीर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here