वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र से पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट और मायके से पैसे मंगवाने का मामला सामने आया है। दरअसल साइना नाम की एक महिला ने पति और सास के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि 7 साल पहले उसकी शादी शहजादे नाम के शख्स से हुई। उनके 4 बच्चे भी है। लेकिन शादी के बाद से ही पति उसपर मायके से पैसे लाने का दबाव बनाने लगा। पैसे ना लाने पर पति और सास दोनों मिलकर उसके साथ मारपीट करते थे।
उसने यह भी बताया कि हाल ही में उसके पति ने फिर से पैसे मंगवाए। मना करने पर पति और सास ने मिलकर साइना को खूब पीटा। इतना ही नहीं उन्होंने साइना का सिर भी मुंडवाया। आरोपी पति साइना को यह तक भी कहता कि वह अपनी छोटी बहन की शादी उससे करवा दे। इस बात से डर कर साइना अपने बच्चों को वहीं छोड़ चुपचाप मायके चली गई।
साइना ने पुलिस को यह भी बताया कि वह गर्भवती है। उसका पति उसे फोन कर धमकी देता कि वह मायके आकार उसका गर्भपात करवा देगा। साइना ने पुलिस से अपनी और अपने चारो बच्चों की सुरक्षा की मांग की है। साथ में पति और सास के खिलाफ कार्यवाही की भी मांग की। इस मामले में सिगरा थाने के इंस्पेक्टर अनूप कुमार शुक्ला ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक पुलिस टीम भी भेज दी गई है।
READ ALSO: उत्तराखंड: हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, पैर समेत कपड़े भी झुलस गए….