अयोध्या: उत्तर प्रदेश से एक बहुत ही अच्छी खबर आ रही है, हम आपको बता दें की जहां लोग शादी में बड़ी कीमत में दहेज मांगते फिरते हैं, वहीं हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जहां दहेज में मात्र 101 रुपए लेकर शादी हुई है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अयोध्या में आईएएस अधिकारी प्रशांत नागर की जिन्होंने दहेज में 101 रुपए लेकर शादी की है। यूपी केडर आईएएस अधिकारी प्रशांत नागर ने मात्र 101 रुपए के खर्च में शादी की है। और इस अद्भुत शादी की हर जगह चर्चाएं हो रही है। आपको बता दें की आईएएस अधिकारी प्रशांत ने दिल्ली की डॉक्टर मनीषा भंडारी के साथ की है।
बताया जा रहा है की आईएएस अधिकारी ने अपने शादी में को नियमों को ध्यान में रखते हुए केवल 11 लोग ही शामिल हुए थे। वहीं, उन्होंने बताया की कोरोना महामारी के कारण उनकी मां का निधन मई में हो गया था। इसके साथ ही उन्होंने बताया की उनकी बहन की शादी में भी मात्र 101 रुपए में हुई थी, और उनके पिता भी दहेज के खिलाफ हैं। और इसी बीच आईएएस के पिता रणजीत नागर का कहना है की, शादी में व्यर्थ का खर्चा कर लोगों को अपनी हैसियत दिखाने से अच्छा है की वो पैसे किसी जरूरतमंद कन्याओं पर लगाएं। वहीं, उनका कहना है की जब उनकी बेटी की शादी हुई थी तो, उन्होंने सोच लिया था की वो अपने बेटों की शादी में भी दहेज नहीं लेंगे।
और इसलिए उन्होंने अपनी बहन की शादी में भी मात्र101 रुपए शगुन दिए। वहीं इस अधिकारी प्रशांत और उनकी पत्नी डॉक्टर मनीषा ने भी ये वादा किया है की वो अपनी जिंदगी में भी किसी से रिश्वत नहीं लेंगे। बता दें की, आईएएस अधिकारी प्रशांत और डॉक्टर मनीषा की लव मैरिज है, और जिन्होंने समाज के सामने एक मिसाल कायम की है। ऐसे ही हमारे समाज को भी ऐसे लोगों से अच्छी अच्छी बातें सीखनी चाहिए, और सिख कर अपनी जिंदगी में अपनाना चाहिए, ताकि आगे जाकर कोई भी लड़की दहेज के लिए प्रताड़ित न की जाए। सच में इस शादी ने सभी को सिख दी है, और ये हमारे ऊपर है की हम इसे अपनाने हैं की नही, भारत में रोजाना बहुत से दहेज को लेकर मामले सामने आते हैं। ऐसे में ये खबर सच में सभी को एक मिसाल कायम कर देती है।
READ ALSO: सातवां फेरा शुरू होने से पहले दुल्हन रुकी, बोली मुझे दूल्हा पसंद नहीं, जानिए फिर क्या हुआ….