दुखद: बाइक समेत नहर में गिरने से सेना के जवान की मौत, दिवाली पर घर आया था जवान…

0
Army soldier dies after falling in canal with bike, jawan came home on Diwali...
Photo: Amarujala.com

बलिया:- बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के नेहता गांव के रहने वाले सेना के जवान 32 वर्षीय सुनील यादव पुत्र दीनानाथ चौधरी एक नवंबर को दिपावली की छुट्टी लेकर पटियाला पंजाब से अपने घर गांव आए हुए थे। वहीं सुनील की पत्नी रजनी, बेटी सृष्टि (8 वर्ष) और बेटा रौनक (5 वर्ष) के साथ सुखपुरा थाना क्षेत्र के भलुहीं अपने मायके गई हुई है।

शुक्रवार की शाम वह बाइक से सिकंदरपुर बाजार जाने की बात घर पर बताकर गए थे। रात हो गई लेकिन वह घर नही आये। काफी देर के बाद परिवार वाले सुनील को ढूंढने के लिए गए लेकिन कुछ पता नही चला। ALSO READ THIS:जहरीली शराब पीने से सेना के 2 जवान समेत चार लोगो की मौत..

शनिवार की सुबह लोग घूमने के लिए गए तो उनकी नज़र सिवान कला गेट के सामने नहर में गिरी हुई बाइक पर पड़ी। राहगीरों की आवाज़ सुनकर गांव के लोग आ गए। कुछ लोग जब नहर में से बाइक को बाहर निकाल रहे थे तो सुनील का शव बाइक के नीचे दबा हुआ मिला। बाइक और शव को बाहर निकाला गया और सुनील के घर वालो को सूचना दी गई। सुनील की मौत की खबर सुनते ही गांव और परिवार वाले सदमे में है।

ALSO READ THIS:तेंदुए को पास आता देख कुत्ते को आया हार्ट-अटैक, तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम, देखिए वीडियो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here