दुखद: यहां PAC जवान को ट्रेलर ने कुचला, मौके पर हुई मौत, राष्ट्रपति के कार्यकर्म की सुरक्षा ड्यूटी खत्म कर आ रहे थे घर..

0
in fatehpur pac jawan crushed by trailer while returning home after finishing the duty from president's program

फतेहपुर: बता दें की फतेहपुर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जानकारी मिली हुई की, मीडिया रिपोर्टर्स की माने तो शाहजहांपूर निवासी 26 वर्षीया अंसिल कुमार 25 बटालियन रायबरेली में सिपाही के पद पर तैनात थे जिनकी बाइक हादसे में मौत हो है। यहां बताया जा रहा ही की राष्ट्रपति के कार्यकर्म की सुरक्षा ड्यूटी खत्म करने के बाद कानपुर से बीते सोमवार शाम को घर आ रहे एक PAC जवान को एक ट्रेलर ने कुचल डाला जिससे जवान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, लोगों ने वहां हड़कंप मचा दिया। लोगों में बहुत आक्रोश दिखाई दिया, और ये आक्रोश इतना बढ़ गया की ग्रामीणों ने घाटमपुर चौडगरा हाईवे जाम कर दिया।

वहीं मौके पर पुलिस भी पहुंची और गुस्साए ग्रामीणों को जाम हटवाने के लिए बोलती रही लेकिन ग्रामीण के अंदर इस घटना को लेकर भूत गुस्सा था। और बड़ी मशक्कत के बाद 3 घंटे बाद ये मामला शांत हुआ और जाम को खोला गया। जानकारी मिली है की जवान अंसिल कुमार राष्ट्रपति के कार्यकर्म की सुरक्षा ड्यूटी खत्म करने के बाद कानपुर से बीते सोमवार अपने परिवारवालों से मिलने बाइक पर आ रहे थे, तभी शाम को करीब 4 बजे कल्यानपुर थाने के जलाला गांव के पास तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश भी दिखा उन्होंने वहां पर जाम लगा दिया। बाद में पुलिस की सूज बुझ से लोगों को शांत करवाया गया।बता दें की अक्सर रोड ऐक्सिडेंट की घटनाएं होती रहती है। कभी- कभी आरोपी पकड़े जाते हैं और कभी वो मौके पर से ही फरार हो जाते हैं। ALSO READ THIS:आतंकियों ने 10 महीने के बच्चे को भी नहीं बख्शा, SPO के 10 महीने के पोते को जमीन पर पटका, बचाने गई 21 साल की बेटी को गोलियों से छलनी कर दिया..

ALSO READ THIS:बढ़ती मंहगाई के बीच उत्तराखंड निवासियों के लिए राहत की खबर, CM तीरथ सिंह ने दिए बड़े संकेत…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here