उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में मंगलवार सुबह एक गाड़ी और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि ट्रक ड्राइवर को गुस्साई भीड़ ने मार मारकर अधमरा कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह कार में पड़े शवों को बाहर निकाला। कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी कि गाड़ी को कटवाना पड़ा। तब जाकर पुलिस शवों को बाहर निकाल पाई।
मंगलवार सुबह बारातियों से भरी एक कार जलालपुर थाने इलाके के त्रिलोचन के समीप एक हाईवे से गुजर रही थी। तभी सामने से आ रहे ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पांचों मृतक एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। वहीं आक्रोश में आकर राहगीरों ने ट्रक ड्राइवर की बेहरमी से पिटाई कर दी। जिसके कारण वह भी अधमरा हो गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को किसी तरह कार से बाहर निकाला और ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया।
READ ALSO: बेटी की जान बचाने के लिए Shark से भिड़ गया पिता, तब तक बरसाए मुक्के जब तक पैर छोड़कर भाग नहीं गई..
READ ALSO:अरुणाचल प्रदेश की जेल से फरार हुए 7 कैदी, मिर्ची पाउडर का किया था इस्तेमाल, 5 सुरक्षाकर्मी भी घायल…