आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हत्याकांड सामने आया है। हत्यारा उवैद बाज़ार में दौड़कर ज़ाहिद पर सरेआम चाक़ू से वार कर रहा था और वहाँ खड़ी भीड़ तमाशा देख रही थी। इस घटना के बाद पूरे इलाक़े में सन्नाटा पसरा हुआ है। इसी बीच भीड़ से निकलकर एक युवक ने डंडा मारकर जाहिद को बचाने की कोशिश की। वहाँ मौजूद एक व्यक्ति ने इस घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाज़ार की दुकानों के सामने ही ज़ाहिद का क़त्ल हो रहा है लेकिन वहाँ बाज़ारों में खड़े लोग डर की वजह से दुकानों से बाहर तक नहीं निकल रहे हैं।
शुक्रवार की शाम से गुलाबबाड़ी के बाज़ार में सरेआम ई रिक्शा चालक की हत्या के बाद सनसनी फैल गई। जिस स्थान पर यह घटना घटी वहाँ ने पुलिस चौकी से महज़ 400 मीटर की दूरी पर थी। बाज़ार में इस घटना का तमाशा तक़रीबन आधे घंटे तक चला लेकिन पुलिस को कानो कान कोई भी ख़बर नहीं मिली। जब उवैद भरे बाज़ार में जाहिद पर चाक़ू से हमला कर रहा था तो भीड़ में से आकर एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावर में डंडे से वार किया। डंडे से मार खाने के बाद भी हमलावर हमला करता रहा।
युवक ने दोबारा उस पर ज़ोर से डंडे से हमला किया तो उसके हाथ से चाक़ू छूट गया और वह वहाँ से भाग निकला। कुछ ही दूर जाकर लोगों ने आरोपी को पकड़ पुलिस को सौंप दिया है। ई रिक्शा चालक जाहिद की मौत के बाद उसके बड़े भाई नासिर ने आरोपी के ख़िलाफ़ पुलिस को तहरीर देकर मुक़दमा दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी का कहना है कि मृतक के भाई की तहरीर पर हत्या का मुक़दमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार कर दिया गया है।