यूपी के भदोही जिले में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने दुल्हन बनकर उसके घर पहुंच गया। पहले तो युवती के परिजनों को लगा कि उसकी कोई सहेली उससे मिलने आयी होगी। लेकिन बाद में युवती के परिजनों को युवक पर शक होने लगा। फिर उन्होंने युवक को पकड़ कर उसका घूंघट उठाया। इससे युवक की पोल खुल गई और तभी पास में खड़े दो बाइक सवार लोग युवक को अपने साथ लेकर फरार हो गए।
यह पूरा मामला यूपी के भदोही जिले का है। मंगलवार को एक युवक दुल्हन के जोड़े में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। उसने अपने कंधे पर एक लेडीज पर्स लटका रखा था और पैरों में सैंडिल भी पहन रखी थी। ऐसे में युवती के परिजनों को लगा कि युवती की कोई नई नवेली दुल्हन दोस्त उससे मिलने आयी है।
थोड़ी देर बाद ही परिजनों को शक हुआ। तो वे दुल्हन से घूंघट उठाने का अनुरोध करने लगे। लेकिन घूंघट उठाने के बजाय युवक ने भागना शुरू कर दिया। युवती के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और फिर जबरदस्ती उसका घूंघट उठाया। अब युवती के परिजनों ने उससे पूछताछ करनी शुरू की और आसपास के लोगों ने उसे दो चार थप्पड़ भी जड़े।
इस दौरान आसपास के कुछ लोग अपने मोबाइल में इस घटना की वीडियो बनाने लगे। युवक से पूछताछ जारी थी कि तभी पास में खड़े युवक के दो दोस्त उसे अपने साथ बाइक में भगाकर ले गए। इस मामले में युवती के परिजनों ने लोकलाज के चलते पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। हालांकि प्रेमी की इस हरकत की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
READ ALSO: मामा भांजी का रिश्ता हुआ शर्मशार, पति रहता था बाहर तो मामा के साथ बनाए शारीरिक संबंध….