गोरखधाम एक्सप्रेस से मां बेटी हुई गायब, परिवार में मचा हड़कंप, एसएसपी को पत्र लिख लगाई मदद की गुहार….

0
Mother daughter missing from gorakhdham express man seekd helped from ssp

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में एक शख्स ने एसएसपी से अपनी बहन और भांजी को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई। बताया जा रहा है कि 11 सितम्बर को हरियाणा के हिसार से गोरखपुर आ रही गोरखधाम एक्सप्रेस में सफर कर रही मां बेटी ट्रेन से गायब हो गई। इस घटना से पूरे परिवार में हड़कंप मच रखा है।

गोरखपुर एसएसपी को विनोद चौहान नाम के एक युवक ने पत्र लिख कहा कि 11 सितम्बर को वह भाई दिनेश, बहन आरती, भांजी अंकिता और भांजे आर्यन के साथ हिसार से गोरखपुर रेलवे स्टेशन आ रहे थे। उन्होंने गोरखधाम सुपर एक्सप्रेस में टिकट बुक कर सफर किया। इस दौरान दिल्ली और अलीगढ़ के बीच पूरे परिवार ने खाना खाया और रात में सो गए।

12 सितम्बर की सुबह उठकर जब दोनों भाइयों ने देखा तो उनकी 31 वर्षीय बहन आरती और 3 साल की भांजी अंकिता गायब थी। दोनों भाइयों ने बहन और भांजी को पूरे ट्रेन में काफी ढूंढा लेकिन उनका कोई पता चल पाया। बहन और भांजी के गायब होने की सूचना विनोद ने जीआरपी को भी दी। लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की। मजबूर होकर विनोद ने गोरखपुर एसएसपी को पत्र लिख मदद की गुहार लगाई है।

READ ALSO: पैरों से रौंदकर और थूक लगाकर हो रही टोस्ट की पैकिंग, देखिए वीडियो….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here