नशे की हालत में शनिवार देर शाम दरोगा ने अपनी गाड़ी से एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक को गंभीर चोटें आयी है। लोगों ने युवक को कमलानगर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। दरअसल उपनिरीक्षक विनय कुमार ड्यूटी करने के लिए गाड़ी से थाना कमलागंज जा रहे थे।
इस दौरान मनोज अस्पताल के सामने से गुजरते वक्त उन्होंने अपनी गाड़ी से कस्बा निवासी अंकुर को टक्कर मार दी। घटना ने अंकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन अंकुर की मदद करने की बजाय दरोगा विनय कुमार वहां से भागने लगे। हालांकि आसपास के लोगों ने दरोगा की गाड़ी को घेर लिया और उन्हें जाने नहीं दिया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार वहां आ पहुंचे। उन्होंने जांच पड़ताल की और दरोगा को हिरासत में ले लिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार दरोगा नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे। उनकी इस गलती के कारण आज एक युवक मौत से जंग लड़ रहा है। इसके बाद इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने घटना की जानकार एसपी को दी। बता दें, कुछ दिन पहले ही दरोगा विनय कुमार थाना कमलागंज में तैनात हुए हैं। लोहिया अस्पताल में घायल युवक को रेफर किया गया। युवक से मिलने वहां सीओ सिटी भी जा पहुंचे। हालांकि अंकुर के परिजन उसे लोहिया अस्पताल से एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए।
READ ALSO: युवाओं के लिए खुशखबरी NDA परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, 29 जून है आखिरी तारीख..