देखभाल के लिए नौकर को दी थी घर की चाबी, कुछ दिनों बाद ही घर से 5 करोड़ का माल लेकर फुर्र, आरोपी गिरफ्तार….

0
servant taking care of the house absconded with goods worth 5 crores arrested

नोएडा में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है जहां मालिक के सबसे भरोसेमंद नौकर ने ही मालिक को धोका दे दिया। दरअसल नोएडा के एक मकान का मालिक पिछले साल से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। उसने अपने नौकर को घर की देखरेख करने का जिम्मा दे रखा था। उस नौकर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर घर से लगभग 5 करोड़ रुपयों का समान चोरी कर लिया। नोएडा सेक्टर 49 पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल 2 मई को रामू थापे नाम के एक शक्श ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसके मालिक पीयूष धोखाधड़ी के केस में इन दिनों दिल्ली के तिहाड़ जेल में बन्द है। इसलिए उन्होंने देखरेख करने के लिए घर की चाबी अपने ड्राइवर गोपाल को दी थी। लेकिन कुछ दिन बाद गोपाल ने अपने साथी हीरा के साथ मिलकर पीयूष के घर में लूटपाट कर डाली। लूटपाट में आरोपी घर से लगभग 5 करोड़ का सामान चुरा ले गए। इनमें गाड़ी, स्कूटी, जरूरी कागजात, सोने चांदी और घर के तमाम अन्य सामान शामिल है।

मामले की जांच शुरू कर पुलिस ने आरोपी गोपाल और उसके साथी हीरा को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल घर का मालिक पीयूष को धोखाधड़ी के मामले में 28 अगस्त 2020 को पुलिस ने गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया था। वह इनोवेटिव आइडियाज के नाम से एक कंपनी चलाता था। यह कंपनी विदेशी कंपनियों को टेक्निकल सपोर्ट एडवाइस देती थी।

पीयूष की गिरफ्तारी के बाद उसने घर की देखरेख करने के लिए अपने ड्राइवर गोपाल को चुना। पीयूष ने गोपाल को घर की चाबी, गाड़ी की चाबी आदि दे दी। हालांकि इसके कुछ दिन बाद गोपाल ने पीयूष के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर से कुल 5 करोड़ का समान ट्रक में लादकर गोपाल अपने दोस्त हीरा से साथ भाग गया। हालांकि पुलिस ने अब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन अभी तक केवल 30 लाख का ही सामान पुलिस बरामद कर पाई है। जबकि अन्य लगभग 4.5 करोड़ का सामान बरामद करना बाकी है।

READ ALSO: IPS के खिलाफ हुआ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज, सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here