होमवर्क पूरा ना होने पर टीचर ने निकाला क्लास से बाहर, स्कूल की बिल्डिंग से कूदकर छात्रा ने दे दी जान….

0
Student committed suicide after teacher thrown her out of class for not doing homework

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है। जहाँ शिव कॉलोनी स्थित प्रैक्सिस विद्यापीठ में 9वीं कक्षा की छात्रा सौम्या ने स्कूल की बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी। छत से गिरने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिसके बाद स्कूल प्रशासन द्वारा उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व छात्रा के परिजन जिला अस्पताल पहुँचे। इस घटना के बारे में एसपी ने मृतक के पिता और स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की।

स्कूल से पूछताछ में पता चला कि छात्रा पहलेक्लास रूम से बहार लॉबी में पहुँची और लगी रेलिंग पर चढ़कर नीचे कूद गई। छात्रा ने आख़िर यह क़दम क्यों उठाया, इन कारणों की जाँच की जा रही है। वहीं स्कूल के प्रबंधक प्रशांत पांडे का कहना है कि सौम्या सुबह 8.30 बजे स्कूल पहुँची और सबसे पहले अपनी क्लास रूम में गई। दूसरी क्लास अटेंड करने के बाद क्लार्क से बहार आई और रेलिंग में चढ़कर नीचे कूद गई। आख़िर उसने यह क़दम क्यों उठाया इस बारे में स्कूल प्रबंधक को कोई जानकारी नहीं है।

इस विषय में जब उसकी कक्षा के छात्रों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कक्षा में आने के बाद भी लगातार हँस रही थी। दूसरी क्लास में जब शिक्षक ने होमवर्क के बारे में पूछा तो उसने कहा कि मेरा होमवर्क पूरा नहीं है। उसे के साथ कक्षा के पाँच अन्य छात्रों का भी होमवर्क पूरा नहीं था। पनिशमेंट देते हुए शिक्षक ने उन सभी को पाँच मिनट के लिए कक्षा से बाहर कर दिया। उसके बाद दूसरा पीरियड ख़त्म होते ही सभी बच्चे अगली क्लास अटेंड करने चले गए जबकि सौम्या रेलिंग पर चढ़कर कूद गई।

मृतक के पिता राजेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद उसको स्कूल से फ़ोन आया था। जिसमें कहा गया कि उनकी बेटी सौम्या छत से कूद गई है और उसे आनन फ़ानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जब वह जिला अस्पताल पहुँचे तो उन्होंने देखा कि बेटी की हालत काफ़ी गंभीर है और थोड़ी देर बाद उसने दम तोड़ दिया। इसी बीच पुलिस अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा की छात्रा के शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल से कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

READ ALSO: रैपर ने अपने माथे पर जड़वाया था 175 करोड़ का पिंक डायमंड, परफॉर्मेंस के दौरान Fan ने खींच लिया….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here