कानपुर- आप को बता दे कि यूपी में कानपुर देहात के एक छोटे से गांव दुर्गादासपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला जमीन पर पड़ी है और पुलिस दारोगा उसके ऊपर बैठा है। ALSO READ THIS:दुखद: डिब्रूगढ़ से टंगा जा रही सिख लाइट इन्फेंट्री की गाड़ी पलटने से 4 जवान शहीद…
बताया जा रहा है की लूट के बाद पुलिस आरोपी सुरजीत सिंह को पकड़ने गई थी। वही रास्ते मे कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस के जीप रोकते ही जुआ खेलने वाले लोग वहां से भाग निकले और वहां मौजूद कुछ लोगो ने पुलिस को घेर लिया। उन में एक महिला भी शामिल थी। महिला ने दारोगा पर घूस मांगने, अभद्रता करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। वही पुलिस दारोगा ने महिला पर अभद्रता करने और एकजुट होकर हमला करने और आरोपी को भगाने का आरोप लगाया है।
मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर इलाके है । दरोगा जी महिला की छाती पर बैठे है महिला ने दरोगा का कॉलर पकड़ रखा है । महिला अपराधी भी नही है और न ही पुलिस टीम के साथ महिला कांस्टेबल ही है ।#UPPolice pic.twitter.com/DxVD0dAYIF
— Prajarajyam (@Prajarajyam3) July 17, 2021
ALSO READ THIS:उत्तराखंड: यहां सेना में भर्ती ना होने से डिप्रेशन में आया युवक, फांसी लगाकर दी जान…