उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक अच्छी खबर सामने आ रही है जहां, एक सब इंस्पेक्टर ने डूबते युवक की जान बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी। बता दें की, सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार एक युवक को बचाने के लिए नदी में कूद गए। वीडियो में देख सकते हैं कि, आशीष एक युवक को हाथ पकड़कर किनारे की ओर ला रहे हैं।वहीं उनकी बहादुरी का वीडियो वायरल हुआ है जिसकी सभी तारीफ कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया की, सब इंस्पेक्टर आशीष नदी किनारे अपनी ड्यूटी पर थे, और फिर इसी दौरान उन्होंने नदी में किसी के गिरने की आवाज सुनी और उन्होंने तुरंत बिना वक्त गंवाए नदी में छलांग लगा लि। इस मामले में खास बात है कि, आशीष ने बचपन में तैराकी सीखी थी और उसके बाद कई सालों तक तैराकी नहीं की, लेकिन उन्होंने फिर भी पानी में डूबते इंसान को बचा दिया।
"#अलीगढ़ #पुलिस के जांबाज सब इंस्पेक्टर आशीष-बचपन में तैराकी सीखी,उसके बाद कही सालों तक तैराकी नहीं की, लेकिन डूबते हुए की जान बचाने के लिए खाकी किस कदर समर्पित है यह दुनिया को दिखा दिया.."
सब इंस्पेक्टर आशीष को प्रशस्ति पत्र एवं ₹25000 प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की जाती है👍👍 pic.twitter.com/Kzix1c6ofg— Kalanidhi Naithani (@ipsnaithani) June 20, 2021
वहीं, आईपीएस अधिकारी कलानिधी नैथानी ने आशीष की बहादुरी का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है, उन्हांने अपने ट्वीट में लिखा है की, अलीगढ़ पुलिस के जांबांज सब इंस्पेक्टर आशीष ने बचपन में तैराकी सीखी थी, और उसके कई सालों तक उन्होंने तैराकी नहीं की, लेकिन उन्होंने डूबते हुए की जान बचाने के लिए खाकी किस कदर समर्पित है, यह दुनिया को दिखा दिया। वहीं, इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में इस बहादुरी के लिए आशीष को प्रशस्ति पत्र और 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित करने की भी घोषणा की है। वहीं, इस खबर से सब इंस्पेक्टर की हर कई तारीफ के पुल बांध रहा है।
SI Asish Kumar showed exemplary courage -He saved a life by jumping into a canal & rescued a drowning person while on duty in PS Dadon area
As SSP Aligarh I declare issuance of an Appreciation Certificate & ₹25000 cash reward to the brave cop Asish of @aligarhpolice @Uppolice 👍 pic.twitter.com/6UqbcNOmxw— Kalanidhi Naithani (@ipsnaithani) June 20, 2021
ALSO READ THIS:दुष्कर्म के मामले में आरोपी को मेडिकल के लिए ले जा रही थी पुलिस, तभी आरोपी चकमा देकर हुआ फरार और फिर…