उत्तरप्रदेश के कानपुर में एक महिला ने पति को उसके प्रेमी संग रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद महिला ने पति को ऐसा सबक सिखाया कि वह मरते दम तक नहीं भूलेगा। दरअसल जब पत्नी मायके से घर लौटी तो उसने अपने पति को उसके प्रेमी के साथ देख लिया। यह देख महिला आगबबूला हो गई। उसने पति समेत प्रेमिका की भी जमकर पिटाई की। मामला बढ़ता देख आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर तीनों को थाने ले गई।
मामला कानपुर के गुजैनी के बताया जा रहा है। दरअसल यहां की एक महिला जब अपने मायके गई तो उसके पीठ पीछे उसके ड्राइवर पति ने अपनी प्रेमिका को घर बुला लिया। महिला जब मायके से वापस घर आई तो उसने देखा घर का दरवाजा खुला हुआ है। अंदर जाकर महिला ने कमरे में पति को एक अन्य महिला के साथ देखा। यह देख महिला के पैरो तले जमीन खिसक गई। पति की चोरी पकड़ी गई तो वह उल्टा सफाई देने लगा।
इसके बाद पत्नी ने अपने पति की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी। हालांकि बीच बचाव करने के लिए अन्य महिला भी कूद पड़ी। लेकिन पत्नी ने उसे भी जमकर थापड़ जड़े। रतनलाल नगर चौकी पुलिस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। पहले उन्होंने तीनों को समझाकर मामला शांत करने की कोशिश की। लेकिन हालात बिगड़ते देख पुलिस तीनों को थाने ले आई। हालांकि महिला ने अपने पति के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं करवाई है।