जॉगिंग करने के बहाने GF से मिलने पहुंचा पति, अचानक कैमरा लेकर पहुंच गई पत्नी और फिर….

0
Wife caught husband red handed sitting with lover in the park see the video

सोशल मीडिया पर आए दिन पति पत्नी की वीडियो वायरल होती रहती है। पति की बेवफाई की ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पत्नी ने पति को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। महिला का पति रनिंग करने के बहाने अपनी प्रेमिका से मिलने जाता था। शक होने पर महिला ने पति का पीछा किया तो पति जॉगिंग करने की बजाय अपनी प्रेमिका से साथ समय बिता रहा था।

दरअसल एक महिला को अपने पति पर शक हुआ कि वह रोज सुबह 2-2 घंटे जॉगिंग करने के लिए जाते हैं। लेकिन उनका 1 ग्राम भी वजन कम नहीं हुआ। यह देख महिला को आश्चर्य हुआ कि आखिर उसके पति ऐसी कौन सी रनिंग करते हैं कि उनका वजन बिल्कुल भी कम नहीं हो रहा। इसलिए महिला ने एक दिन अपने पति का पीछा किया। पति रनिंग करने की बजाय अपनी प्रेमिका के साथ पार्क की बेंच पर बैठा हुआ था।

इसके बाद महिला ने पीछे से अपने पति को आवाज लगाई कि यह हो रही आपकी जॉगिंग। पत्नी की आवाज़ सुन पति हक्का बक्का रह गया। और वहां से खिसकने लगा। महिला ने पति को अपनी कसम देकर रुकने को कहा। लेकिन पति वहां से भागकर फरार हो गया। वहीं दूसरी ओर उसकी प्रेमिका भी वहां से फरार हो गई। महिला अपने पति को कहती हुई नजर आई कि घर आओ तब बताती हूं आपको। आप भी देखिए वीडियो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhutni_ke (@bhutni_ke_memes)

READ ALSO: मां के साथ बेड पर बैठा यह बच्चा आज पूरे बॉलीवुड पर करता है राज, हिम्मत है तो पहचान कर बताओ…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here