उत्तराखंड: देहरादून के बाद अब अल्मोड़ा और श्रीनगर में भी होंगी NDA की परीक्षा, पढ़िए पूरी खबर…

0
After dehradun now nda exam will be held in almora and srinagar too

उत्तराखंड के लिए एक बहुत अच्छी खबर सामने आई है। आपको बता दें की, पूरे देश में एनडीए परीक्षा के लिए अब चार नये केन्द्रों को मंजूरी दी गई है, जिनमे से दो केन्द्र उत्तराखंड में हैं। आपको बता दें की, उत्तराखंड में पहले एनडीए की परीक्षा के लिए सिर्फ देहरादून मात्र एक केन्द्र था, और अब देहरादून के साथ अल्मोड़ा और श्रीनगर को भी एनडीए परीक्षा केन्द्र के लिए मंजूरी दे दी गई है। उत्तराखंड राज्य सैन्य भूमि कहलाता है। वहीं, हर साल उत्तराखंड राज्य देश को होनहार जाबांज देता है।

बता दें की, उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने अल्मोड़ा और श्रीनगर को भी एनडीए का केन्द्र बनाए जाने पर केंद्र सरकार और संघ लोक सेवा आयोग का आभार व्यक्त किया है। आपको बता दी , सीएम तीरथ सिंह रावत ने सांसद रहते हुए इसकी मांग की थी और इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र भी लिखा था। उसके बाद उत्तराखंड में अब अलमोड़ा और श्रीनगर में भी एनडीए की परीक्षा आयोजित होगी।

वहीं, इस पर मुख्यमंत्री का कहना है की उत्तराखंड के युवाओं में सेना में जाने की परंपरा रही है, और यहां से हर साल युवाओं का एनडीए में चयन होता है, इसलिए देहरादून के अलावा अल्मोड़ा और श्रीनगर में भी एनडीए परीक्षा के लिए केन्द्र बनाए जाने पर यहां के युवाओं को बड़ी सुविधा मिलेगी। एनडीए की तैयारी करने वाले गढ़वाल के बच्चों के लिए ये एक अच्छी खुशखबरी है।

READ ALSO: बड़ी खबर: मुख्यमंत्री ने कुल्लू एयरपोर्ट मामले में जांच के दिए आदेश, एसपी गौरव को भी छुट्टी पर भेजा…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here