दन्या हत्याकांड: आज पूरा उत्तराखंड भुवन के लिए इंसाफ मांग रहा है..पुलिस ने किया 3 आरोपियों को गिरफ्तार बाकियों की तलाश जारी..

0
Almora Bhuvan chandra joshi murder case 3 arrested

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 3 युवकों की ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई की। उनकी गलती सिर्फ इतनी थी कि वे गांव की एक नाबालिग लड़की से मिलने पहुँचे थे। उनमें से एक यूवक काफी गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक युवक का नाम भुवन चंद्र जोशी बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर ही कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। सभी वीडियो इस मामले से जुड़े हुए है। आज पूरे उत्तराखंड में भुवन के लिये इंसाफ की मांग हो रही है। लोगों ने कहा कि सजा देने के लिये देश में कानून है। ग्रामीणों को कोई अधिकार नहीं है किसी को सजा देने का।

घटना बुधवार की है। जब दो दोस्त भुवन चंद्र जोशी, कैलाश सिंह और कैलाश सिंह डसीली गाँव में एक 16 साल की नाबालिग लड़की से मिलने पहुंचे थे। इतने में तीनों युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। नाबालिग युवती ने युवकों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसके साथ छेड़खानी की। युवती के पिता ने युवकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवा दिया। फिर पुलिस ने तीनों आरोपियों का मेडिकल करवाकर उन्हें हिरासत में ले लिया। 

गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब भुवन जोशी का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया। यह ग्रामीणों द्वारा पिटाई का नतीजा था। पुलिस भुवन को अस्पताल ले गयी लेकिन 12 बजे भुवन ने दम तोड़ दिया। मामले से जुड़ी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। सभी वीडियो की पुलिस अब जांच कर रही है।

एक वीडियो में युवक अपनी गलती स्वीकार करता हुआ भी नजर आया। उसने यह भी कहा कि उसके फ़ोन में प्रमाण है कि युवती ने ही उन्हें वहां बुलाया था। लेकिन गाँव वालों ने उनकी एक न सुनी। ग्रामीण वाले युवको की लगातार पिटाई करते रहे। मारपीट के मामले में पुलिस ने 3 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया। कुल 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। अन्य सभी आरोपियों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here