Uttarakhand News: पहाड़ों में पहले रोड छोटी और पतली जरूर हुआ करती थी लेकिन तब हादसे इतने नहीं हक्ति थे। क्योंकि लोग सावधानी से गाड़ी चलाया करते थे। लेकिन उत्तराखंड में जैसे जैसे रोड चौड़ी हो रही है वैसे वैसे सड़क दुर्घटनाएँ बढ़ती जा रही है। कारण एक ही है, तेज गति से गाड़ी चलाना। इससे गाड़ी अनियंत्रित हो जाती है जिससे कार सवार समेत अन्य सभी लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है।
Also Read This: दुखद : यहां युवती से गैंगरेप के बाद बनाई अश्लील वीडियो फिर सौंप दिया अपने भाई-भतीजों को…
ऐसे ही एक खबर रुद्रप्रयाग से सामने आ रही है। जिले में एक आल्टो गाड़ी बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। खाई 500 मीटर गहरी थी। उस समय कार में 3 लोग सवार थे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। तीनों मृतक भी रुद्रप्रयाग के ही रहने वाले थे। घटना खाकरा नौगाँव के पास हुई। एक आल्टो गाड़ी 500 मीटर गहरी खाई में गिर गयी और कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर मौत हो गई।
एसडीआरएफ की टीम को जैसे ही हादसे की खबर मिली वो तुरंत घटना स्थल पर पहुंची। जब तक टीम वहां पहुंची तीनों युवकों की तब तक मौत हो चुकी थी। मृतक युवकों में सूरज (25 वर्ष), लक्की (16 वर्ष) और अंकित शामिल है। ये तीनों रुद्रप्रयाग के अमसारी गाँव के निवासी थे। एसडीआरएफ की टीम काफी मुश्किल से तीनों का शव निकालकर रोड पर लायी। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रखा है।