आपको बता दें कि उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आयी है। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के 72 सीढ़ी घाट में एक बुज़ुर्ग गंगा में कूद गए। परिजनों द्वारा बुज़ुर्ग की डूब जाने की आशंका जतायी गई है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौक़े पर पहुँची पुलिस ने इसकी जाँच शुरू कर दी है लेकिन अब तक बुजुर्ग का कोई भी पता नहीं चल पाया है।
सूचना मिलने के बाद मौक़े पर पहुँची चौके और जल पुलिस ने घटना स्थल पर सर्च अभियान चलाया लेकिन घंटों मशक़्क़त के बाद भी बुज़ुर्ग का कोई पता नहीं चला। त्रिवेणी घाट में मौजूद CCTV फ़ुटेज खंगाली गई तो उसमें दिखाई दिया की एक बुज़ुर्ग गंगा में छलांग लगा रहे हैं। वहीं मुनिकीरेती थाना क्षेत्र निवासी अरविंद मोहन कुड़ियाल ने त्रिवेणी घाट पुलिस को बताया कि उसके पिता चंद्रमोहन कुड़ियाल शुक्रवार सुबह क़रीब 6:30 बजे से लापता है। जब पुलिस अरविंद मोहन कुड़ियाल को त्रिवेणी घाट ले गई तो वहाँ उसने अपने पिता के छाते और कपड़ों की पहचान की।
नगर कोतवाल शिशुपाल नेगी ने बताया कि पुलिस ने त्रिवेणी घाट से लेकर बैराज तक बुज़ुर्ग की खोज की लेकिन बुज़ुर्ग का कोई सुराग़ नहीं मिल पाया। उन्होने बताया कि परिजनों ने कहा कि बुज़ुर्ग काफ़ी समय से परेशान थे शायद इसी वजह से उन्होंने यह बड़ा क़दम उठाया। इसे मामले को लेकर पुलिस का अभी भी सर्च अभियान जारी है।
READ ALSO: Luxury कार से करते थे चोरी और तस्करी, जाल बिछाकर ऐसे किया पुलिस ने गिरफ्तार….
READ ALSO: पहाड़ी शेर का शिकार बनने से पहले आखिरी सांस तक लड़ी गिलहरी, देखिए वीडियो…