उत्तराखंड के हरिद्वार में रेलवे ट्रैक के ट्रॉयल के दौरान ही एक हादसा हो गया। जिसमे 4 लोगों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। यह गंभीर हादसा तब हुआ जब ट्रेन की ट्रायल है हरिद्वार में चल रहा था । पिछले कुछ दिनों से हरिद्वार में रेल मार्ग पर डबल ट्रैक बिछाने का कार्य चल रहा था। डबल ट्रैक पर ट्रायल के लिए विशेष ट्रेनें दिल्ली से बुलाई गई थी । डबल ट्रक में ट्रेन को परखने के लिए 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रैक पर चलाया गया था मगर जमालपुर फाटक के पास दुर्भाग्य से चार लोग की तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट में मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरे हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के बीच में कोहराम मच गया।
सूत्रों की मानें तो 4 लोगों के अलावा कुछ लोग इस ट्रेन हादसे में घायल भी हुए हैं, जिनको आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और यहां उनका उपचार किया जा रहा है। इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डीएम को जांच के आदेश दे दिए गए हैं और उन्होंने घायल लोगों को इलाज की व्यवस्था कराने की जल्द से जल्द आदेश दिए हैं। हरिद्वार में रेल का कार्य पिछले 2 सालों से चल रहा है । इस रूट की सभी ट्रेनें 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ती थी मगर ट्रैक के दोहरीकरण के बाद अब 10 जनवरी से ट्रेन की स्पीड दुगनी हो जाएगी यानी 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।ट्रॉयल के लिए रेलवे सीआरएस के नेतृत्व में विशेषज्ञों की एक टीम पहुंची थी और 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर ट्रेन को टेस्ट किया जा ही रहा था जिसमें यह गंभीर हादसा हो गया और चार लोगों की जान चली गई।