उत्तराखंड: सट्टे के शौक ने Bsc के छात्र को बना दिया चोरों का सरदार, कुल 16 हुई बरामद….

0
Bike thief gang leader Bsc student vakul arrested in haridwar

हरिद्वार से एक चौंकाने वाले मामले में बीएससी का एक छात्र चोरी की घटनाओं में शामिल पाया गया। केवल इतना ही नहीं वह गैंग का मुखिया भी था। अपने शौक पूरे करने के लिए छात्र क्रिकेट मैच में सट्टे लगाता और बाइक की चोरियां भी करता। बताया जा रहा है कि छात्र गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से बीएससी कर रहा था। वह ज्वालापुर के अम्बेडकर नगर में किराये के मकान में रहता था। आरोपी छात्र का नाम वकुल है। पुलिस ने गिरोह से कुल 16 बाइकें बरामद की। इनमें से 15 बाइक स्पलेंडर थी। गिरोह ने बताया कि स्पलेंडर को चोरी करना आसान होता था। क्योंकि उसमें कोई भी चाबी आसानी से लग जाती थी।

यह गिरोह ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की गई बाइकों को सस्ते में बेच कर पैसे आपस में बांट लेते थे। बाइकों की चोरी करने के लिए वकुल अपने साथियों को माहेश्वरी गांव, सहारनपुर और लक्सर से बुलाता था। फिर वे देहात क्षेत्रों में चोरी की गयी बाइकों को 5 से 7 हजार में बेच दिया करते थे। फिर वे इन पैसों को आपस में बांट देते थे। पूछताछ में वकुल ने बताया कि सत्ता लगाने के लिए उसे पैसों की जरूरत होती थी। इसलिए वह अपने साथियों के साथ मिलकर बाइक चोरी करता था। फिर उन बाइकों को बेच पैसा कमाते थे।

वकुल ने बताया कि वह बाइक का नंबर प्लेट हटाकर उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में बेच देते थे। वे ग्रामीणों को पहले ही बता देते थे कि बाइक चोरी की है। इसके बावजूद ग्रामीण बाइक खरीद लेते थे। वकुल ग्रामीणों को कहता था कि वे खरीदी हुई बाइक को केवल गाँव में ही चलाएं। इसलिए आजतक उनकी कोई भी चोरी पकड़ी नहीं गयी। इसके बाद पुलिस ने उन लोगों के घर दबिश की जिन्होंने गिरोह से बाइक खरीदी। जेल जाने के डर के कारण अधिकांश लोगों ने खरीदी हुई बाइक पुलिस को वापस कर दी। फिल्हाल वकुल और उसके साथी पुलिस की गिरफ्त में है। उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी।

READ ALSO: अगर आप भी घर पर बैठे-बैठे लॉकडाउन में बौर हो गए हो, तो Indian Army की इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनिए, मिलेगा इतने रूपये का इनाम..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here