देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बता दें की बुजुर्ग दंपती की संपत्ति कब्जाने वाली बीजेपी नेत्री को पार्टी ने बाहर कर दिया है। रीना गोयल बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री थीं। वहीं, उन्हे अपने बेटों के संग जेल भी जाना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में महिला बीजेपी नेता समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें की, बीजेपी नेत्री रीना गोयल के खिलाफ अमेरिका से मेल आई थी। जिसके बाद पार्टी ने उन्हें अनिश्चितकाल के लिए निष्कासित कर दिया है।
महिला पर संपत्ति पर कब्जा करने समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं। बीते दिनों अमेरिका में रहने वाले सुरेश महाजन पुत्र स्वर्गीय गंडामल महाजन ने क्लेमेंटाउन पुलिस को एक मेल भेजी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि, रीना और उनके बेटे कोरोना से जान गंवा चुके बुजुर्ग दंपती की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा ही की, बुजुर्ग दंपती डीके मित्तल और उनकी पत्नी सुशीला मित्तल सुभाषनगर में रहते थे। और मई में कोरोना की दूसरी लहर से दंपती की मौत हो गई। दंपती का कोई वारिस नहीं है, और ऐसे में आरोपी उनकी संपत्ति में घुसकर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। ALSO READ THIS:भारी बोल्डर की चपेट में आने से मैक्स वाहन क्षतिग्रस्त, चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत, अन्य 4 गंभीर रूप से घायल…..
रीना गोयल ने संपत्ति पर कब्जा करने की नीयत से संपत्ति के बाहर डीके मित्तल और सुशीला मित्तल के नाम से चैरिटेबल ट्रस्ट का बोर्ड लगाया है, जबकि वो ट्रस्ट के नाम पर इस संपत्ति को हथियाना चाहते हैं। इस मामले में शिकायत करने वाले सुरेश महाजन कोरोना से जान गंवाने वाले दंपती के रिश्तेदार हैं और अमेरिका में रहते हैं। वहीं, आरोप है कि, जब क्लेमेंटाउन पुलिस कब्जा हटाने के लिए मौके पर पहुंची तो रीना गोयल और उनके बेटों-रिश्तेदारों ने पुलिसकर्मियों संग बदसलूकी भी करी। ALSO READ THIS:उत्तराखंड: ढाई साल की बच्ची को मां के हाथ से छीन ले गया तेंदुआ, मच गई चीख पुकार..
अब पुलिस ने रीना गोयल, उनके बेटे लव्य गोयल, ऋषभ और अनुज सैनी के खिलाफ शांति भंग, कोविड कर्फ्यू के उल्लंघन और संपत्ति पर कब्जे के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर दिया है और इसके साथ ही गिरफ्तारी के बाद चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश भी किया गया। वहीं, इसके अलावा शिकायत मिलने के बाद बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने रीना गोयल को पार्टी से बाहर कर दिया है।