आज शहीद हिमांशु का 21वां जन्मदिन है और आज ही के दिन घर पहुंचेगा शहीद का पार्थिव शरीर..

0
body of martyr jawan himanshu negi will reach home on his birthday

कल सिक्किम में हुए हादसे ने सबकी आंखें नम कर दी। बता दें कल सिक्किम में सेना का वाहन खाई में गिरने के कारण चार जवान शहीद हुए थे, जिसमे काशीपुर निवासी हिमांशु नेगी भी शहिद हो गए थे। वहीं, बताया जा रहा है की आज,यानी दो जुलाई उनका जन्‍मदिन है, लेकिन आज उनका पार्थिव शरीर घर पर पहुंचेगा। आज सारी खुशियां पर नजर लग गई। एक पल में ही खुशियां उजड़ गई। बताया जा रहा है की, आज रात तक हिमांशु का पार्थिव शरीर उसके घर पहुंच जाएगा।

शाहिद हिमांशु नेगी हेमपुर डिपो की पांडे कालोनी के रहने वाले थे, जिनकी नियुक्ति 27 मार्च 2019 को 7- कुमाऊं रेजीमेंट में सिपाही के रूप में हुई थी। वहीं, जम्‍मू कश्‍मीर में ड्यूटी करने के बाद वह पश्चिम बंगाल की बीनागुड़ी पोस्‍ट पर तैनात था। वहीं, 45 दिन की छुट्टी पूरी कर वो दो जून को ही ड्यूटी पर लौटा था। ALSO READ THIS:पर्यटन स्थल घुमाने के बहने 17 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर किया गैंगरेप, मुख्य आरोपी गिरफ्तार…

और बुधवार की सुबह 11 बजे रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर ने हिमांशु की शहादत की खबर उसके स्‍वजनों को दी, जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। बाते दें की, शहीद नेगी के पिता हीरा सिंह ने बताया कि आज उनके बेटे का 21वां जन्‍मदिन है। इस दुख की घड़ी में सभी लोग उनको सहारा दे रहे हैं।

ALSO READ THIS:Breaking: युवाओं के लिए देश सेवा का सुनहरा अवसर, इंडियन कोस्ट गार्ड ने 50 पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख से होंगे आवेदन शुरू….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here