उत्तराखंड- आपको बता दें उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां छुट्टी पर घर आए बीआरओ जवान नदी में बह गए। जवान की पहचान बंगापानी के रहने वाले राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक जवान अपने नए घर का सामान देखने गया था इसी दौरान यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम के साथ रेस्क्यू का कार्य जारी किया, लेकिन बीआरओ जवान का कोई पता नहीं चला। हादसे के बाद जवान के पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक राजेंद्र सिंह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी के निवासी थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश में थी कुछ दिन पहले ही वह छुट्टी लेकर घर आए थे। वह अपने नए घर का सामान देखने के लिए गौरी नदी किनारे गया था। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण वह नदी की चपेट में आकर बह गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसे बचाने की कोशिश की लेकिन उफनाई नदी में उसका कोई पता नहीं चला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर जवान को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन अभी तक जबान का कोई पता नहीं चल पाया है।
READ ALSO: मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों से दुगुनी है आत्महत्या करने वाले जवानों की संख्या…