मां से मिलने मायके गई महिला पुलिसकर्मी को भाई ने जमकर पीटा, अज्ञात लोगों ने बाल पकड़कर घसीता….

0
brother beat up female policeman who went to meet the mother in mayke

आपको बता दें कि मां से मायके मिलने गई पीएसी महिला पुलिसकर्मी के बड़े भाई ने उसको पीट दिया। उसके बाद जब वह घर लौटे लगी तो कुछ अनजान लोगों ने उसके बाल पकड़कर उसे घसीटा और जम कर पिटा। जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके बाद पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर के 31वी वाहिनी पीएसी मैं तैनात महिला कुसुम लता ने बाजपुर स्थित एक मकान को किसी व्यक्ति को बेचा था था। कुसुमलता पर आरोप है कि उसने मकान के पैसे हड़पने के बाद भी मकान अपने ही कब्जे में रखा। जिसको लेकर महिला पुलिसकर्मी ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।

इसके बाद रविवार को कुसुमलता समेत तीन अन्य लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। सोमवार सुबह महिला पुलिसकर्मी शिवनगर स्थित अपनी मां से मायके में मिलने गई वहां पहुंचते ही उसके बड़े भाई ने उसकी पिटाई कर दी। घर की तरफ आने लगी तो वहां पर उसे तीन लोगों ने घेर लिया। कुसुमलता ने उन लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसके बाल पकड़कर घसीटा और उसकी जमकर पिटाई भी की। उन 3 लोगों के पीटने के बाद कुसुमलता गंभीर रूप से घायल हो गए उसके बाद उसके बेटे राज ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया और साथ ही कार्रवाई की मांग की।

READ ALSO: कर्णप्रयाग में आई डीजल की बाढ़ तो डिब्बे लेकर पहुंचे लोग, उठाया फायदा….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here