अल्मोड़ा हत्याकांड से तो आज पूरा उत्तराखंड परिचित है। लेकिन इसी बीच एक खबर चमोली जिले से भी सामने आ रही है। जिले के नागनाथ पाखरी में एक युवक को उसके प्रेमिका के परिजनों ने जिंदा जला दिया। दरअसल युवक भी अपने प्रेमिका से मिलने पहुँचा था। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने युवक को पकड़कर उसे जिंदा जला दिया। देहरादून के एक अस्पताल में प्रेमी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की है। खबर है कि यह पूरी घटना 6 अप्रैल की है। प्रेमजी युवक का नाम अमित थापियाल था और वह हरिद्वार का निवासी था। अमित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। वह अपनी प्रेमिका से मिलने हरिद्वार से पाखरी आया था।
अमित के पिता ने लड़की पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे जो जान से मारने के लिये लड़की वालों ने उसे जिंदा जलाया। इसके बाद कोई भी लड़की पक्ष लर शक न करे इसलिए उन्होंने खुद ही अमित को कर्णप्रयाग के अस्पताल में भर्ती करवाया। कर्णप्रयाग से अमित को श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया और वहां से भी अमित को डॉक्टरों ने देहरादून रेफेर किया। आखिर में देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में 13 अप्रैल की रात अमित ने दम तोड़ दिया।
अमित के पिता ने पुलिस को बताया कि लड़की पक्ष ने 6 अप्रैल शाम 8 बजे उन्हें फोन कर बताया कि अमित ने खुद को आग लगा दी है। बेटे के चले जाने से अमित के परिवार में शौक का माहौल है। 13 अप्रैल को अमित मि मृत्यु हुई जिसके बाद घरवाले उनके अंतिम संस्कार के कार्यों में जुट गये थे। इसी कारण उन्हें FIR दर्ज कराने का समय नहीं मिल पाया। लेकिन 30 अप्रैल को अमित के पिता ने लड़की के परिजनों पर FIR दर्ज कराई है। उनकी मांग है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले। पुलिस मामले की जांच कर रही है।