उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कोरोना के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। लोग कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं। वे कोरोना महामारी को काफी हल्के में ले रहे हैं। इस समय राज्य के कई जिलों में कर्फ्यू है। इसके बावजूद स्थानीय जगहों लर काफी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में आज एक मीटिंग है मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। उम्मीद जतायी जा रही है कि कोरोना के लेकर हमें राज्य सरकार की ओर से कोई अहम फैसला सुनने को मिल सकता है।
केंद्र सरकार ने पहले ही स्पष्ट किया कि पूरे राज्य में एक बार में लॉकडाउन न लगायें। सरकार ने कहा कि जिन जिलों में संक्रमण का दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है। केवल उन्हीं जिलों में राज्य सरकार पूर्ण लॉकडाउन का विचार कर सकती है। लेकिन अगर हम बात करें उत्तराखंड की तो यहाँ लगभग कई जिलों में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है। राज्य में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं।
ऐसे में प्रदेश के कुछ मंत्री भी लॉकडाउन के समर्थन में है। वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिये सख्त से सख्त कदम उठाये जाने चाहिए। बता दें, शाशकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि आज यानी 5 मई को एक अहम बैठक बुलाई गई है।
इस मीटिंग में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। उम्मीद की जा रही है कि कोरोना संक्रमण को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। पिछली बार भी कैबिनेट मीटिंग में कई नेताओं ने संपूर्ण लॉकडाउन का प्रस्ताव दिया था। लेकिन तब मुख्यमंत्री ने कर्फ्यू का भरोसा जताया था। हालांकि इस बार उम्मीद है कि कोरोना के ऊपर कोई बड़ा फैसला आज की मीटिंग में लिया जा सकता है।
ALSO READ THIS:शहीद नायब सूबेदार रामपाल गुर्जर का सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार..अचानक इस कारण हुए शहीद..
ALSO READ THIS:दन्या हत्याकांड: किशोरी की पहचान उजागर करने वालो के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने कहा यह कानूनी अपराध है…
ALSO READ THIS:चौराहे पर गेम खेल रहे थे 3 पुलिसकर्मी ..तुरंत तीनों पुलिस के जवानों को किया सस्पेंड