अब टिहरी गढ़वाल से भी आई बुरी खबर, इन तीन जगह बादल फटने से मची भारी तबाही….

0
Cloud burst in Pipola village of tehri garhwal

इन दिनों उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। जिसके कारण बादल फटने की खबरे तो मानो आम बात हो गयी हो। ऐसे ही एक बादल फटने की खबर टिहरी जिले से सामने आई है। यहां जाखणीधार ब्लॉक के पिपोला (ढुंग) गाँव में 3 जगह बादल फटा है। तीनों जगहों का नाम अनगढ़ नामे तोक, डांग नामे तोक और कैलानामे तोक है।

बादल फटने से नालों के पानी में उफान आ गया है। खेतों की फसलें तबाह हो गयी है। आने जाने के रास्ते क्षतिग्रस्त हो गये हैं। यह घटना गुरुवार की देर शाम को हुई। भारी बारिश के कारण पिपोला (ढुंग) गाँव के तीन जगहों पर बादल फट गया। गाँव के प्रधान शोभा बडोनी ने कहा कि खेतों में बारिश का पानी घुस गया है। फसले पूरी तरह से नष्ट हो गयी है। गदेरे में पानी और मलबा काफी हो गया है। पैदल चलने के रास्ते और संपर्क मार्ग भी खराब हो गए हैं।

अभी और भी कई नुकसान हुए हैं। लेकिन अभी उनका पता नहीं चल पाया है। गाँव के ही पास एक मोटर मार्ग पर एक मिनी ट्रक मलबे की चपेट में आ गया। लेकिन गरीमत रही कि ट्रक में सवार तीनों लोग समय रहते बाहर निकल गए। उत्तराखंड में लगतार ऐसी दुर्घटनाओं की खबर सामने आ रही है। इस बुरे वक्त में राज्य दो आपदाओं से लड़ रहा है। एक आसमानी आपदा तो दूसरी कोरोना महामारी से। ऐसे में आप सभी सुरक्षित रहे और सावधानियां बरतें।

ALSO READ THIS:बेटे ने माँ की हत्या कर उनके 1000 टुकड़े किये, फिर पकाकर खुद भी खाया और कुत्ते को भी खिलाया …

ALSO READ THIS:पौड़ी गढ़वाल : DM ने किया फैसला, सभी प्रवासियों को घर पर ही रोजगार से जोड़ा जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here