इन दिनों एक ओर उत्तराखंड कोरोना की मार झेल रहा है। तो वहीं दूसरी ओर राज्य के कई जिलों पर आसमानी कहर भी बरस रहा है। कई जिलों में बिजली गिरने भारी नुकसान हुआ है। बीते दो दिनों में रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में आसमानी कहर देखने को मिला है। 4 मई की शाम को भी रुद्रप्रयाग में बदल फटा। यहां जखोली क्षेत्र के तिलवाड़ा-मयाली मोटर मार्ग में बैनोली के निकट एक गदेरे में भारी वर्षा हुई।
अत्यधिक वर्षा होने के कारण बैनोली गाँव में कुछ लोगों के घरों में पानी भर गया। स्थानीय निवासियों के खेत भी अत्यधिक वर्षा से बह गये। इस आपदा से गाँव की पेयजल लाइन को भी भारी नुकसान हुआ है।
जैसे ही जखोली चौकी प्रभारी को घटना की सूचना मिली। वह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अच्छी खबर यह है कि बादल फटने से किसी की जान नहीं गयी है। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी ने भी मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। हालांकि तिलवाड़ा- मयाली मार्ग बादल फटने से बाधित हो गया है। इसे जल्द ही खुलवाने के कार्य जारी है।
ALSO READ THIS:शहीद नायब सूबेदार रामपाल गुर्जर का सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार..अचानक इस कारण हुए शहीद..
ALSO READ THIS:दन्या हत्याकांड: किशोरी की पहचान उजागर करने वालो के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने कहा यह कानूनी अपराध है…
ALSO READ THIS:चौराहे पर गेम खेल रहे थे 3 पुलिसकर्मी ..तुरंत तीनों पुलिस के जवानों को किया सस्पेंड