उत्तराखंड: श्रीमती सूरज कुंवर शाह जी के अंतिम दर्शन करने मुनीकीरेती घाट पहुंचे सीएम धामी…

0
CM Dhami reached Munikireti Ghat to pay floral tribute on the last darshan of Mrs Suraj Kunwar Shah

पूर्व सांसद स्व. महाराजा मानवेन्द्र शाह जी की पत्नी श्रीमती सूरज कुंवर शाह जी का निधन हो गया। सोमवार को उनके अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुनीकीरेती घाट , ऋषिकेश पहुंचे। मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों से मुलाकात कर दुख व्यक्त किया। श्रीमती सूरज कुंवर शाह जी के अंतिम दर्शन कर मुख्यमंत्री ने उन्हें पुष्पांजलि भी अर्पित की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कैबिनेट मंत्री सुबोध अनियाल और कई अन्य नेताओं ने भी श्रीमती सूरज कुंवर शह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

READ ALSO: सेना में शामिल होने के लिए दौड़ लगा रहा था युवक, चाकू से गोदकर कर दी हत्या

READ ALSO: त्रिशूल आरोहण: घर लाया गया शहीद अनंत कुकरेती का पार्थिव शरीर, हरिद्वार में हुआ अंतिम संस्कार….

READ ALSO: सैन्य एकेडमी को लेकर इलाके की महिलाओं और ट्रेनियों के बीच मारपीट, दोनों पक्षों ने कराई FIR दर्ज….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here