देहरादून के बाद अब अल्मोड़ा में ब्लैक फंगस ने दी दस्तक, इस कोरोना मरीज में मिले ब्लैक फंगस के लक्षण….

0
Corona patient suspected of black fungus in almora

उत्तराखंड में एक ओर जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। तो वहीं एक दूसरी मुसीबत ने राज्य में दस्तक दे दी है। जी हां, ब्लैक फंगस नाम की बीमारी ने अब उत्तराखंड में भी पैर पसार लिए हैं। कुछ दिन पहले राजधानी देहरादून में ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया था। लेकिन अब अल्मोड़ा में भी एक मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण देखे गए हैं। मरीज एक 64 वर्षीय कोरोना संक्रमक्त बुजुर्ग है। फिल्हाल आगे की जांच के लिये मरीज को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर किया गया है।

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के ईएनटी ‌विशेषज्ञ डॉ. अमित आर्य ने बताया कि 64 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव था। इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। 3 दिन पहले बुजुर्ग ने बताया कि उसकी आँखों में सूजन और सिर में तेज दर्द हो रहा है। फिर बुजुर्ग का सिटी स्कैन किया गया। सिटी स्कैन से बुजुर्ग में ब्लैक फंगस के लक्षण पाये गये। वह शुगर का मरीज भी है।

ब्लैक फंगस की जांच सुविधा अल्मोड़ा में नहीं है। इसके बाद बुजुर्ग को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर किया गया। मरीज के लक्षण ब्लैक फंगस की तरह ही है इसलिए आगे की जांच हल्द्वानी में ही होगी। इससे पहले ब्लैक फंगस के मामले यूपी, मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा समेत कई बड़े राज्यों में पाये गये हैं। अब उत्तराखंड में भी इसने अपने पैर पसार लिए। जिसके चलते उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।

READ ALSO: दुखद खबर: ड्यूटी के दौरान गश खाकर गिरने से बीएसएफ जवान मंजीत झा शहीद.. परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here