रुद्रप्रयाग में कोरोना से हाल बेहाल, एक ही दिन में जिला अस्पताल में 4 मरीजों की मौत..

0
Coronavirus update rudraprayag 4 died in last 24 hours

जिस रफ्तार से प्रवासी लोग अन्य राज्यों से वापस उत्तराखंड लौट रहे हैं। उसी रफ्तार से राज्य में नए कोरोना मरीजों में उछाल देखने को मिला है। अब रुद्रप्रयाग जिले में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। हर दिन इस जिले में भी कई लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। बतादें, जिले में शुक्रवार को कुल 166 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।

हालात किस कदर खराब है, इस बात का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि बीते 24 घण्टों में यहाँ 4 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है। ये चारों मरीज जिला अस्पताल में भर्ती थे। इस समय रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना के कुल 3314 मरीज है। अच्छी खबर यह है कि 2506 मरीज अब बिल्कुल ठीक है। हालांकि 779 मरीजों का इलाज अभी भी जारी है। जिले में कोरोना के कारण कुल 22 लोगों की मौत हुई हैं। जिनमें से 4 की मौत शुक्रवार को ही हुई।

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये जिला प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं। जिन इलाकों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन इलाकों को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। अब तक ऊखीमठ में जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर और अगस्त्यमुनि में मणिगुह गांव को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

कोरोना की रोकथाम के लिये पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल और जिला पंचायत राज अधिकारी रणवीर सिंह आसवाल ने ग्राम प्रधानों से बातचीत की। यह बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा की गयी। उन्होंने गांव के पंचायतों को कहा कि वे अपने अपने गांव में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का लोगों से पालन करवायें। उन्होंने ग्राम प्रधानों से यह भी कहा कि जो भी नया व्यक्ति गांव में आये। उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को की जाये।

Also Read This:Fect Check: क्या 3 मई से सच में पूरे देश में लगेगा लॉकडाउन? जानिए सच क्या है…

Also Read This:दन्या हत्याकांड: आज पूरा उत्तराखंड भुवन के लिए इंसाफ मांग रहा है..पुलिस ने किया 3 आरोपियों को गिरफ्तार बाकियों की तलाश जारी..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here