खुशखबरी: पहाड़ में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वालों के लिए गुड न्यूज..परिवहन विभाग ने दी बड़ी राहत..

0
Daily driving license slot increased to 140 in Uttarakhand

उत्तराखंड समाचार: उत्तराखंड में परिवहन विभाग की तरफ से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले लोगों के लिए नए साल की ख़ुशख़बरी सामने आई है। राज्य में अब लर्निंग और परमानेंट लाइसेंस के स्लॉट बढ़ा दिए गए हैं। जिसके चलते अब लर्निंग लाइसेंस के स्लिट बढ़ाकर अब 100 कर दिए गए हैं तो वहीं परमानेंट लाइसेंस के स्लॉट बढ़ाकर 140 कर दी गयी है। आपको बता दे, इससे पहले रोजाना की परमानेंट लाइसेंस के स्लॉट जहां 40 थे तो वहीं लर्निंग के स्लॉट भी मात्र 55 थे। अब परिवहन विभाग द्वारा लर्निंग की स्लॉट 100 और परमानेंट की स्लॉट 140 कर दी गयी है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि आदेवको को लाइसेंस बनवाने के लिए कई दिनों तक का इंतज़ार करना पड़ रहा था और इससे लाइसेंस विभाग का बैकलॉग भी बढ़ रहा था।

हरिद्वार में एक झटके में रद्द किए 10 हजार राशन कार्ड, जानिए कारण कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यही ग़लती..

बैकलॉग बढ़ने का कारण यह है कि कोरोना के चलते 5 महीनों तक ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम बंद पड़ा हुआ था। यह काम फिर से 14 अगस्त 2020 से खोला गया। परिवहन विभाग अब बैकलॉग खत्म करने पर जुटा है। इसी कारण उन्होंने रोजाना लर्निंग और परमानेंट लाइसेंस के स्लॉट को बढ़ाने का अहम फैसला लिया। यह कदम इसलिये भी जरूरी था क्योंकि वर्तमान में ड्राइविंग लाइसेंस के सभी स्लॉट फुल हक रखे हैं। जिसके कारण नए फॉर्म नई भरे जा रहे हैं, हालांकि ऑनलाइन फॉर्म जरूर भरे जा रहे हैं लेकिन फिर भी आवेदकों को खाली स्लॉट नहीं मिल ला रहा है। एक अहम सूचना आपको बता दें कि लर्निंग लाइसेंस के जितने भी आवेदकों की वैधता 1 फरवरी 2020 के बाद खत्म हुई है उन अभो को दस्तावेजों को नवीनिकृत कारण जरूरी है। परिवहन विभाग ने दस्तावेजों को नवीनिकृत कराने की तारीख भी बढ़कर अब 31 मार्च 2021 कर दिया है।

हल्द्वानी भीमताल मार्ग बंद होने के कारण महिला ने ऑटो मे ही दिया जुड़वा बच्चो को जन्म…

उत्तराखंड: गढ़वाल राइफल भर्ती में आए 39708 युवाओं में से केवल 6776 युवा हुए पास, सेना ने जताई चिंता…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here