उत्तराखंड:- ये घटना देहरादून के चकराता रोड आदर्श नगर की है। दीवाली वाले दिन यानी 24 अक्टूबर 2014 को हरमीत सिंह ने अपने पिता जय सिंह, सौतेली माँ कुलवंत कौर, सौतेली गर्भवती बहन हरजीत कौर और हरजीत कौर की बेटी सुखमणि कौर की चाकू मार कर हत्या कर दी। इस घटना में हरजीत कौर के बेटे कमल को भी चाकू लगा था। लेकिन उसको ज्यादा चोट न आने के कारण वह इस केस का चश्मदीद गवाह रहा। ये सब हरमीत सिंह ने प्रॉपर्टी हड़पने के लिए किया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने हरमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पंचम अपर जिला जज आशुतोष मिश्रा ने हरमीत सिंह को फांसी की सजा सुनाई और कहा कि ये रेयर ऑफ रेयर केस है। कोर्ट ने हरमीत सिंह को 302 फांसी, 307 और 316 में दस साल की उम्र कैद तथा एक लाख रुपए का जुर्माना भी भरने को कहा।
READ ALSO: प्रतिमाह ससुराल वालों को देता था 20 हजार रूपए, डिमांड बढ़ने पर करी आत्महत्या….
READ ALSO: उत्तराखंड: मुख्य सचिव एसएस संधू ने की हेली ऑपरेटर के साथ बैठक, कही यह बातें…