देहरादून – शराब पीकर लगवाई डॉक्टर ने कोरोना वैक्सीन….अब अस्पताल में भर्ती….आगे पढ़े.

0
dehradun-doctor-took-corona-vaccine-while-drinking-in-uttrakhand

उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन आने के बाद एक डॉक्टर की तबीयत बिगड़ गई और जैसे ही ये खबर फैली स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। बीमार डॉक्टर को आनन-फानन अस्पताल में भर्ती किया गया। डॉक्टर को वैक्सीन लगाने के बाद तबीयत बिगड़ने की अफवाहें भी फैलने लगी, लेकिन जब जांच हुई तो पता चला कि डॉक्टर ने शराब पीकर टीका लगवाया था, और इसलिए उनकी तबीयत खराब हुई। डॉ. केके टम्टा गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक हैं। शनिवार को उन्हें वैक्सीन लगाई गई थी।

रविवार को डॉक्टर टम्टा की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें चक्कर आ रहे थे और आस – पास के लोग कहने लगे कि वैक्सीन लगाने की वजह से डॉक्टर की तबीयत खराब हुई। उसके बाद जांच हुई तो पता चला कि डॉक्टर ने शराब पीकर टीका लगवाया था। डॉक्टर का इलाज कर रहे डॉक्टरों का दावा है कि उनकी तबीयत इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन के कारण खराब हुई और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक डॉ. टम्टा का नाम शनिवार को वैक्सीन हासिल करने वालों की लिस्ट में नहीं था, लेकिन टीके की एक्स्ट्रा खुराक उपलब्ध थी। इसलिए डॉ. टम्टा को उस अतिरिक्त खुराक से वैक्सीन लगा दी गई। वैक्सीन के प्रत्येक शीशी में 5 मिली लीटर की खुराक होती है जिससे 10 लोगों को दिया जा सकता है।

डॉक्टरों के मुताबिक कुछ शीशियों में खुराक 5.05 मिली थी। इसलिए शनिवार को एक्स्ट्रा खुराक से डॉ. टम्टा को वैक्सीन लगा दी गई और इसके अगले ही दिन वो बीमार पड़ गए। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और डॉ. टम्टा की बीमारी वैक्सीन के दुष्प्रभावों के कारण नहीं थी। जीडीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ. आशुतोष सयाना ने कहा कि डॉ. टम्टा के कई ब्लड टेस्ट और स्कैन हुए हैं और उनकी तबीयत ठीक है और उन्हें अस्पताल से जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी। डॉक्टरों ने कहा कि कुछ लोगों में वैक्सीन लगाने के बाद हल्के बुखार जैसे लक्षण दिख रहे हैं, हालांकि ये सामान्य है। हम वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में जागरुकता पैदा कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here