उत्तराखंड से दुखद खबर: डीजीपी होशियार सिंह का कोरोना से हुआ निधन…

0
dgp hosiyaar singh died of coronavirus

काशीपुर: उत्तराखंड के कोरोनावायरस की लहर लगातार बढ़ती ही जा रही है। दूसरी लहर ने सबको अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं खबर आई है की, वहीं कोरोना वायरस की चपेट में रिटायर्ड स्पेशल डीजीपी होशियार सिंह बलवारिया आ गए जिस वजह से उनकी मृत्यु हो गई। उनका इलाज काशीपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। कुछ दिन पहले ही वो कोरोना संक्रमित हुए थे।

हालत गभीर होने के कारण उनके बेटे विक्रम बलवारिया ने उन्हें इलाज के लिए काशीपुर अस्पताल ने भर्ती कराया था। लेकिन आज उनकी मृत्यु हो गई।पूर्व डीजीपी होशियार सिंह बलवारिया 1976 बेच के आईएएस थे। कोरोना की दूसरी लहर ने बहुत लोगों को अपने चपेट में ले लिया है। अभी भी आप अपने घर से बाहर न निकले, घर पर ही रहिए। मास्क एवं दो गज दूरी का पालन करें।

Also Read This:दुखद खबर: यहां 3 दिन तक अस्पताल में पड़ा रहा कोरोना मरीज का शव,फिर फौजी भाई ने कराया अंतिम संस्कार…

Also Read This:उत्तराखंड: फौजी को बुलेट खरीदने के चक्कर में लग गया 93 हज़ार रुपए का चूना, आप भी रहिए सावधान …जानिए क्या है मामला…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here