कर्णप्रयाग में आई डीजल की बाढ़ तो डिब्बे लेकर पहुंचे लोग, उठाया फायदा….

0
Diesel flood in Karnprayag people arrived with cans

आपको बता दें कि चमोली के कर्णप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे के पास आज सुबह काफी स्थानीय लोगो ओर गाड़ी चालको की भीड़ उमड़ गई। दरअसल दीवार से डीजल बहने के कारण वह भीड़ लगी थी। डीजल बहते हुए देख सभी लोग अपने अपने डिब्बे लेकर वहां पहुंचे और डिब्बों में भर भर के डीजल अपने घर ले गए।

असल बात तो यह है कि कर्णप्रयाग के मेन बाजार में स्थित पेट्रोल पंप के टैंक से डीजल लीक हो गया। जिसकी वजह से पेट्रोल पंप की दीवारों से डीजल बहने लगा और डीजल बहते बहते बदरीनाथ हाईवे तक पहुंच गया। जैसे ही स्थानीय लोगों ने देखा कि दीवार से डीजल निकल रहा है तो वहां पर सभी लोगों की भीड़ लग गई। कई लोगों ने डिब्बे भर भर कर डीजल अपने घर रखवाया और इसी बीच वाहन चालकों ने भी फ्री में डीजल भर लिया।

इस घटना की जानकारी पेट्रोल पंप संचालक को दी गई लेकिन तब तक कई हजार लीटर डीजल बह चुका था। दीवारों से निकल रहे डीजल को देख लोगों ने मौके का काफी अच्छी तरह से फायदा उठाया और किसी ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दी।

READ ALSO: चमोली: मां बेटी ने एक साथ दी परीक्षा, मां ने किया 12वीं पास, तो वहीं बेटी पहुंची दसवी में..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here