डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग की CO को वार्निंग, कहा कर्फ्यू पर लापरवाही मिलने पर अधिकारियों पर की जाएगी कार्यवाही

0
DIG garhwal neeru garg instructions and warning to police officers

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू होने के बावजूद भी कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। चारों तरफ डर का माहौल है। राज्य सरकार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये कर्फ्यू लगाया था। लेकिन ऐसा लगता है कि लोगों ने कर्फ्यू को नजरअंदाज किया। जिसके कारण कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कई जिलों में हालात बेकाबू हो गए हैं।

डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि वे कोविड कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवायें। डीआईजी गढ़वाल ने सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये एक बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि मौहल्ले की दुकानों और सब्जी के ठेले से सामान खरीदते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाए। लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि कोविड कर्फ्यू के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना आदि का पालन करवाना पुलिस की जिम्मेदारी है। डीआईजी ने थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी को भी आदेश देते हुए कहा कि जो भी दुकान निर्धारित समय से अतिरिक्त खुली होगी। उन लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाये।

Ex BF को जान से मारने के लिये भेजा खाने में जहर, डिलीवरी वाले के बेटे ने खाया खाना, हुई दर्दनाक मौत….

इस दौरान अगर किसी भी प्रकार की ढिलाई मिलती है तो सीओ सीधे तौर पर इसके लिए जिम्मेदार ठहराये जाएंगे। फिर उन अफसरों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। डीआईजी गढ़वाह ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी है। वह अब किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं देखना चाहती। क्योंकि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना के 8517 नये मामले सामने आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here