उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की शर्मनाक खबर सामने आ रही है। यहां शराब के नशे में एक सब इंस्पेक्टर द्वारा अपनी पूर्व मकान मालकिन के साथ दुर्व्यवहार की खबर सामने आ रही है। पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल एक महिला ने सब इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें महिला ने एसआई पर आरोप लगाते हुए कहा था कि नशे की हालत में वह महिला के घर आया और उसके साथ आपत्तिजनक दुर्व्यवहार किया। बता दें, सब इंस्पेक्टर विनय शर्मा आईएसबीटी पुलिस थाने में तैनात था।
थाने के प्रभारी शिशुपाल सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। महिला ने सोमवार को प्रदेश के डीआईजी अशोक कुमार से मुलाकात की थी। वहां महिला ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की जानकारी डीआईजी को दी और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की भी मांग की। आरोपी के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं और उसे निलंबित भी किया जा चुका है।