दुखद: मोमोज के अंदर बाप ने जहर भरकर खुद भी खाया और बेटे को भी खिलाया..बेटे की मौत..

ये घटना हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर के रामपुर रोड तरफ की बताई जा रही है जहां 11 वर्ष के कृष्णा गुप्ता अपने पिता के साथ रहते थे कृष्ण गुप्ता की मां उनसे अलग दिल्ली में रहती है

0
Father kills son by feeding poison inside momos in haldwani

दिल दहला देने वाली ये खबर उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले से है जहा एक बाप ने अपने ही सगे बेटे को जहर देकर मार डाला इतना ही नहीं पहले बेटे को जहर खिलाया उसके बाद खुद भी जहर खा लिया।आगे पड़िए क्या है मामला।ये खबर उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले से है जहा एक बाप ने अपने सगे बेटे को मोमोज के अंदर जहर भरकर मोमोज खिला दिए जिसके बाद बेटे के मौत है गई जिसके बाद पिता ने भी वहीं जहर वाले मोमोज खा लिए लेकिन पिता को एक आंच तक नहीं पहुंची जिसके बाद पुलिस को पिता पर शक हुआ और हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

ये घटना हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर के रामपुर रोड तरफ की बताई जा रही है जहां 11 वर्ष के कृष्णा गुप्ता अपने पिता के साथ रहते थे कृष्ण गुप्ता की मां उनसे अलग दिल्ली में रहती है। कृष्णा के पिता कुलदीप ने संधिग्ध परिस्थितियों में मोमोज के अंदर जहर डालकर खुद भी जहर खाया और अपने 11 साल के मासूम बेटे को भी जहर खिलाया जिसके बाद दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया।जिसके बाद डॉक्टरों ने पिता ओर बेटे दोनो का उपचार किया और दोनो को ठीक करके वापस घर भेज दिया जिसके बाद फिर से कृष्णा की तबीयत बिगड़ी और उसको वापस हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और कृष्णा ने दम तोड़ दिया|यहां भी पड़ेगढ़वाल राइफल के जवान की हत्या, पत्नी ने जिम ट्रेनर प्रेमी के साथ मिलकर करी पति की हत्या…

पुलिस को जहर खिलाने का मुख्य कारण अभी पता नहीं चला है लेकिन पुलिस ने आरोपी पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिए है क्युकी जो जहर वाले मोमोज बेटे ने खाए उनसे तो बेटे की मौत हो गई लेकिन पिता को वहीं मोमोज खा कर कुछ भी नहीं हुआ इससे पुलिस को पिता पर शक है कि कहीं पिता ने है इस घटना को जानबूझ कर अंजाम तो नहीं दिया पुलिस ने कृष्णा के शव को पोसटमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी|

सभी सरकारी नौकरी के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फॉलो करिए  Dainik circle news par ताकि कोई भी सरकारी नौकरी की नोटिफिकेशन आपसे छूट ना पाए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here