यह खबर बहुत ही दिल दहला देने वाली है कि हरिद्वार जिले के रुड़की स्थिति लंढौर क्षेत्र के एक गांव में पिता-पुत्र ने ही दो सगी बहनों के साथ शादी कर ली। इस मामले कि जानकारी जैसी ही उनके रिश्तेदारों में पहुंची तो सबमे काफी गुस्सा दिखाई दिया|
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले देवबंद में एक पिता – पुत्र ने सहारनपुर निवासी दो सगी बहनों से शादी कर ली। इस मामले की जानकारी जब बिरादरी के लोगों को मिली तो सबने शादी का कड़ा विरोध जताया और साथ में इस शादी को धर्म के हिसाब से सगी बहनों से पिता पुत्र की शादी को जायज बता दिया।बताया जा रहा है कि 4 जनवरी की रात को बिरादरी की बुजुर्गों द्वारा एक पंचायत की गई जिसमें पंचायत के धार्मिक गुरु की सहमति मिलने पर पिता पुत्र की शादी को वैध करार कर दिया।
पंचायत में पिता पुत्र की दो सगी बहनों की शादी करने के मामले में थोड़ी बहुत नोकझोंक भी हुई लेकिन मामला धर्म से जुड़ा था तो इसलिए धर्मगुरु के ऊपर छोड़ दिया गया और पंचायत ने फिर एक धर्मगुरु को बुलाया और पिता-पुत्र के इस दो सगी बहनों से शादी संबंध में इसका हल पूछा गया। धार्मिक गुरु ने बताया कि दो सगी बहनों के साथ पिता – पुत्र की शादी माना नहीं जाएगा ये धर्म के खिलाफ है। इसके बाद पंचायत में शामिल हुए लोगों ने इस पिता-पुत्र की सगी बहनों के साथ शादी के मामले को नकार दिया।