कोरोनावायरस में पूरे देश में अपना पैर पसार रेखा है। उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस का खतरा लगातार देखने को मिल रहा है। हर रोज नए केसोंके साथ मृत्यु भी ज्यादा हो रही है। वहीं इस बीच देश भर में एक चर्चा संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की हो रही है। कई लोग एक दूसरे को मैसेज फॉरवर्ड कर रहे हैं कि 3 मई से पूरे देश में लॉकडाउन लगेगा। लेकिन हम आपको इस खबर का असली सच बताते हैं। कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच सोशल मीडिया पर तेजी से 3 मई से 20 मई के बीच संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर कई तरह के मैसेज वायरल किए जा रहे हैं। आपको जानकारी दे दें की, पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने खुद ट्वीट कर कर कहा है कि 3 मई से 20 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का दावा फर्जी है। और केंद्र सरकार ने भी अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।
आपको बता दें की, गृह मंत्रालय ने राज्यों को सलाह दी है कि वे संपूर्ण लॉकडाउन के बजाय उन जिलों और क्षेत्रों में कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने का उपाय करें जहां के बहुत ज्यादा मामले बढ़े हैं। बताया जा रहा है की, गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि 31 मई तक स्थिति का आकलन करें। वहीं इसके अलावा बाजार कार्यालय स्कूल और विश्वविद्यालयों के संचालन पर तत्काल प्रतिबंध जैसे उपायों पर विचार करें। साथ ही परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि, जिन जिलों में कोरोनावायरस ज्यादा बढ़ा है वहां नियंत्रण के उपाय पर विचार करें। आपको बता दें की, कोरोनावायरस संक्रमण के नियंत्रण पर गृह मंत्रालय के नए दिशा निर्देशों में लॉक डाउन के बारे में स्पष्ट किया गया है राज्यों को प्रतिबंध की रणनीति या अपने स्तर पर तैयार करने की पूरी छूट दी है।
कोरोनावायरस के लागतार बढ़ते मामलों के देखते हुए सोशल मीडिया पर तेजी से 03 मई से 20 मई के बीच संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर, कई तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं। कई लोग तो इसे सच मान रहे हैं पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने खुद ट्वीट कर कर कहा है कि 03 मई से 20 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का दावा फर्जी है और केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। जब तक केंद्र सरकार द्वारा या अन्य किसी आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं होती तब तक आप इस खबर को दूसरे लोगों तक भी न पास करें। अफवाओं से बच्चे साथ ही इस महामारी से भी खुद को और अपने परिवार को बचाएं। मास्क एवं दो गज दूरी का पालन करें। घर पर ही रहें।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने देश में 3 मई से 20 मई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।#PIBFactCheck: यह दावा #फर्जी है। केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। pic.twitter.com/Xt93IDnMcc
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 30, 2021
Also Read This:दन्या हत्याकांड: आज पूरा उत्तराखंड भुवन के लिए इंसाफ मांग रहा है..पुलिस ने किया 3 आरोपियों को गिरफ्तार बाकियों की तलाश जारी..