उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, सार्वजनिक स्थानों थूकते हुए मिले तो कटेगा 1000 रुपयों का चालान….

0
Fine of rs 1000 for spitting in public places in Uttarakhand

देहरादून:- कोरोना काल खत्म होने के बाद सरकार किसी भी तरह की लापरवाही नही करना चाहती। क्यूंकि जरा सी लापरवाही कोरोना की तीसरी लापरवाही को बुलावा देने से कम नही। मसूरी, ऋषिकेश व अन्य पहाड़ी इलाको पर मास्क ना लगाना और सडक पर थूकने पर लोगो को 1000 रूपए का जुर्माना देना पड़ेगा। जिलाधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार ने कहा कि मास्क न लगाना और थूकने पर पहली बार 500 रूपए, दूसरी बाफ 700 रूपए व तीसरी बार 100प् रूपए का जुर्माना देना होगा, और कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

डीएम राजेश कुमार ने ये भी बताया कि वीकेंड पर टूरिस्ट जगह पर दूसरे क्षेत्र से आने वाले ज्यादा टूरिज्म की वजह से कोरोना का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए तीसरी लहर को देखते हुए हीं ये फैसला लिया गया आपको बता दे कि मसूरी, ऋषिकेश, सहस्रधारा, गुच्चूपानी आदि जैसी टूरिस्ट जगह पर ये नियम लगाए जाएंगे।

मसूरी मे होटल व होम स्टे मे एक दिन मे 15000 टूरिज्म को रुकने की इज़ाज़त है। सभी लोगो से निवेदन है कि पहाड़ो से नीचे जाकर कोविड टेस्ट करवाते रहे और कोरोना से बचने के लिए नियमो का पालन करें। लापवाही होने पर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी

READ ALSO: कश्मीर में आतंकवादियों समेत ड्रोन हमलों का होगा सफाया, 460 जवान हुए इंफेंट्री में भर्ती…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here