उत्तराखंड के लिए एक और दुखद ख़बर आ रही है।उत्तराखंड का एक और लाल ड्यूटी के दौरान बॉर्डर पर शहीद हो गए है।कुमाऊं रेजिमेंट के जवान हवलदार मुकेश कुमार की तैनाती अरुणाचल प्रदेश के बोम डिला में थी।मिली जानकारी के मुताबिक हवलदार मुकेश कुमार ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए।जेसे ही ये खबर उनके परिवार वालों को पता चली तबसे शहीद के घर में मातम पसरा हुआ है।यह भी पड़े: दुखद: मोमोज के अंदर बाप ने जहर भरकर खुद भी खाया और बेटे को भी खिलाया..बेटे की मौत..
आपको बता दे हवलदार मुकेश कुमार काशीपुर के नंदरामपुर गांव के रहने वाले है। और वहीं उनका ससुराल भी है।हवलदार मुकेश कुमार 3 साल से अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला में अपनी सेवाएं दे रहे थे मिली जानकारी के मुताबिक हवलदार मुकेश कुमार ने 4 अप्रैल 2021 को रिटायर होना था लेकिन उससे पहले ही वो शहीद हो गए है उनके रिटायरमेंट को केवल 4 महीने ही बचे थे उनके शहीद होने की खबर उनके परिवार वालों को बता दी जिसके बाद उनके घरवालों का रोरोकर बुरा हाल है ।
सभी सरकारी नौकरी के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फॉलो करिए Dainik circle news par ताकि कोई भी सरकारी नौकरी की नोटिफिकेशन आपसे छूट ना पाए…