उत्तरप्रदेश न्यूज़: दिल्ली NCR में हुई तेज बारिश,यूपी में चार दिनों तक बारिश के आसार, बढ़ेगी ठंड..

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में दिल्ली में बारिश की संभावना जताई थी।इसके साथ साथ तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना भी है

0
Heavy rain in Delhi NCR, rain in UP for four days, cold will increase
Image source: ANI

मौसम विभाग ने उत्तर भारत में जारी शीतलहर के बीच शनिवार को अधिकतर भागों में हल्की बारिश और बर्फबारी बताई साथ ही दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में 03 जनवरी को बारिश (Rain) की संभावना जताई।

मौसम विभाग के मुताबिक राजगढ़, अलवर, दौसा, सोनीपत, दादरी, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, बदायूं, मोदीनगर, मथुरा, हाथरस, जिंद, पानीपत, करनाल समेत कई जगहों पर बारिश का अनुमान है और खुर्जा, एटा, किशनगंज, अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी, आगरा, मथुरा, नोएडा में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के केलांग में तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस हो गया।दक्षिण-दिल्ली के कुछ हिस्सों और हरियाणा के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश के साथ साथ आंधी भी चली। आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि हमारे अनुमान के मुताबिक , पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली के उत्तर पश्चिम इलाके, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा समेत हरियाणा के कुछ भागों में तेज बारिश हो रही है।यानी पश्चिमी विक्षोभ का असर बहुत सी जगहों में देखने को मिल रहा है।दिल्ली के पालम में 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और रिज, आयानगर और लोधी रोड में भी बूंदाबांदी हुई है। दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में रविवार बूंदाबादी शुरू हो गई है।

यह भी पड़िए:मिलिट्री में सिलेक्शन नहीं हो पाने के कारण आरोपी पैरा कमांडो की ड्रेस में घूमता था,आर्मी की खुफिया टीम ने दबोच लिया..

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में दिल्ली में बारिश की संभावना जताई थी।इसके साथ साथ तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना भी है। मौसम विभाग के भविष्यवाणी के अनुसार तीन जनवरी दिल्ली-एनसीआर में गरज-चमक के साथ बारिश बताई गई थी और 4-5 जनवरी को भी दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब में भारी बारिश और ओले गिरेंगे।इसके साथ साथ मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को भारी बर्फबारी को लेकर मौसम का ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया है।

यह भी पड़िए:खूस्खबरीअब इंडियन आर्मी में इन राज्यों में निकली भर्ती, 10वी,12वी पास करे आवेदन…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here