मौसम विभाग ने उत्तर भारत में जारी शीतलहर के बीच शनिवार को अधिकतर भागों में हल्की बारिश और बर्फबारी बताई साथ ही दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में 03 जनवरी को बारिश (Rain) की संभावना जताई।
मौसम विभाग के मुताबिक राजगढ़, अलवर, दौसा, सोनीपत, दादरी, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, बदायूं, मोदीनगर, मथुरा, हाथरस, जिंद, पानीपत, करनाल समेत कई जगहों पर बारिश का अनुमान है और खुर्जा, एटा, किशनगंज, अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी, आगरा, मथुरा, नोएडा में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के केलांग में तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस हो गया।दक्षिण-दिल्ली के कुछ हिस्सों और हरियाणा के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश के साथ साथ आंधी भी चली। आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि हमारे अनुमान के मुताबिक , पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली के उत्तर पश्चिम इलाके, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा समेत हरियाणा के कुछ भागों में तेज बारिश हो रही है।यानी पश्चिमी विक्षोभ का असर बहुत सी जगहों में देखने को मिल रहा है।दिल्ली के पालम में 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और रिज, आयानगर और लोधी रोड में भी बूंदाबांदी हुई है। दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में रविवार बूंदाबादी शुरू हो गई है।
Delhi: The national capital wakes up to a rainy morning; visuals from Green Park (pic 1&2) and Chandni Chowk (pic 3&4) areas. pic.twitter.com/O5suBOi83y
— ANI (@ANI) January 3, 2021
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में दिल्ली में बारिश की संभावना जताई थी।इसके साथ साथ तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना भी है। मौसम विभाग के भविष्यवाणी के अनुसार तीन जनवरी दिल्ली-एनसीआर में गरज-चमक के साथ बारिश बताई गई थी और 4-5 जनवरी को भी दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब में भारी बारिश और ओले गिरेंगे।इसके साथ साथ मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को भारी बर्फबारी को लेकर मौसम का ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया है।
यह भी पड़िए:खूस्खबरीअब इंडियन आर्मी में इन राज्यों में निकली भर्ती, 10वी,12वी पास करे आवेदन…