उत्तराखंड बड़ी खबर: कोरोना का कहर, जिला अस्पताल में 12 डॉक्टरों समेत 37 चिकित्सा कर्मी हुए पॉजिटिव….

0
In haridwar uttrakhand hospital 37 people are corona positive

राज्य उत्तराखंड में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है। राज्य में शाम 7 भजे से सुबह 5 बजे कर्फ्यू लगाया गया है। सरकार पूरी तरह से कोरोना से बचाव कर रही है। वहीं, इस बीच हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां हरिद्वार के सरकारी जिला अस्पताल में 12 डॉक्टरों समेत 37 चिकित्सा कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। बताया जा रहा है की, इतने ज्यादा मामले आने के कारण अभी फिलहाल अस्पताल को बंद कर दिया गया है। वहीं अस्पताल में अब सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चल रही हैं। आपको बता दें की, अस्पताल के CMS डॉक्टर राजेश गुप्ता पहले ही संक्रमित हो चुके हैं। और इसके अलावा भी प्रभारी अधीक्षक डॉ. चंदन मिश्रा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

जानकारी मिली है की, इस अस्पताल की ओपीडी सेवा को बंद कर दिया गया है, वहीं इस में केवल इमरजेंसी सेवा ही खुली रहेगी। वहीं एक साथ इतने ज्यादा मामले आने से लोग डर गए हैं। वहीं, पूरा देश इस महामारी से लड़ रहा है। और वैक्सीन लगवाएं , वैक्सीन लगाने से डरे नहीं। घर पर रहे, बिना काम के बाहर न जाएं। और सबसे जरूरी मास्क और दो जग दूरी का पालन करें।

चलिए आपको बताते हैं कि,परेड में विभिन्न जिलों में कितने कैसे आए हैं। उत्तराखंड में कोरोनावायरस के कुल 134012 मामले हैं।

देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 44778

नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 16807

उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 14910

हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 23346

पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 6544

टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5606

उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 4143

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 3942

चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 3839

पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 3598

रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 2651

चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 2113

बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1735

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here