पिथौरागढ़ से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां दुल्हन को ससुराल छोड़ने आए 8 भाइयों में से पांच युवकों की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है की, मरने वालों में दुल्हन का सगा भाई और एक चचेरा भाई भी है। वहीं बाकी के तीन युवक भी दुल्हन के गांव के रहने वाले थे और रिश्ते में दुल्हन के भाई लगते थे। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है।
जान गंवाने वाले पांचों युवक अपनी बहन को विदा करने आए थे, लेकिन एक हादसे ने पांच परिवारों को तबाह कर दिया। शादी के दिन ही पांच भाईयों को खो देने वाली दुल्हन रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है की, बीते दिन सेराघाट से एक बारात गणाई गंगोली के धौलियाइजर कूना गांव में गई थी, वहीं विदाई का वक्त आया तो दुल्हन के दो भाई और गांव के तीन अन्य किशोर बहन को छोड़ने के लिए उसके ससुराल गए थे। ALSO READ THIS:बड़ी खबर: IMA देहरादून में 10 केडेट्स के खिलाफ कार्यवाही के आदेश, कैडिटों के बीच हुई थी जमकर मारपीट… चोटे भी आई थी..
बुधवार को ये पांचों युवक शेराघाट रामपुर से लगभग आधा किमी दूर बहने वाली सरयू नदी में नहाने चले गए, और उन्हें नदी की गहराई का जरा भी अंदाजा नहीं था, जिसके चलते पांचों युवक डूबने लगे। और इस बीच ग्रामीणों ने युवकों की चीख-पुकार सुनी, तो उन्होंने तुरंत ही इस मामले की सूचना पुलिस को दी, पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने से पहले पांचों की मौत हो चुकी थी।
हादसे में जान गवाने वाले दुल्हन का भाई और चचेरा भाई भी शामिल है। वहीं, जान गंवाने में मोहित (17 वर्ष) पुत्र अशोक, राजेश (16 वर्ष) पुत्र खीम राम, रविंद्र (15 वर्ष) पुत्र गोकुल राम, साहिल (15 वर्ष) पुत्र पूरन राम, पीयूष (15 वर्ष) पुत्र कृष्ण कुमार निवासी धौलियाइजर गांव कूना गणाई गंगोली के रूप में हुई है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है। वहीं, अभी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।