उत्तराखण्ड: 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया इंस्पेक्टर, हुआ गिरफ्तार, देखिए..

0
in roorkee inspector arrested while taking bribe

रुड़की से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी मिली है की देहरादून की सर्विलांस टीम ने रुड़की में एक इंसपेक्टर को 35 हजार की रिश्वत के आरोप में उनके आवास से पकड़ा गया है जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें की इंस्पेक्टर का नाम मानवेंद्र सिंह पंवार है, जो की रुड़की में रहते हैं। बताया जा रहा है की उनको शराब ठेकेदार से 35 हजार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा। अभी उनसे पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच शुरू हो गई है।

चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं, जानकारी के अनुसार शनिवार को देहरादून की विजिलेंस टीम को रुड़की के एक शराब ठेकेदार ने बताया था की रुड़की के एक आबकारी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह पंवार उनसे दुकानों की चेकिंग में क्लीन चिट देने की एवज में 35 हजार की रिश्वत मांग रहा था। ALSO READ THIS:उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी मुख्यमंत्री धामी ने इन 20 हजार भर्तियों पर लगाई मुहर..

जिसके बाद शिकायत मिलने के बाद देहरादून से विजिलेंस की टीम रुड़की पहुंची और सिविल लाइंस क्षेत्र के जादूगर रोड स्थित आबकारी इंस्पेक्टर के फ्लैट पर छापेमारी कर उनसे रंगे हाथ 35 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा, साथ ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होने के बाद विजिलेंस की टीम ने इंस्पेक्टर से कई घंटों पूछताछ की, जिसके बाद अब इस मामले की जांच शुरू हो गई है, आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई की जायेगी।

ALSO READ THIS:तलाकशुदा बहू को हुआ ससुर से प्यार, दोनों का एक दो वर्षीय बच्चा भी, पति कर रहा न्याय की मांग, पढ़िए पूरी खबर….

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here