दामाद को दहेज में नहीं मिली बाइक तो ससुर को बनाया बंधक, और घर में लगा डाली आग..

0
In Uttarakhand, son-in-law did not get a bike in dowry, father-in-law was taken hostage, and the house was set on fire ..

दहेज की खबरें दिन प्रति दिन पड़ती ही जा रही है, सरकार नए कानून बना रही है लेकिन फिर भी दहेज के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। दहेज एक बहुत छोटा शब्द है लेकिन इससे जुड़े मामले दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे है लेकिन कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।

यूपी के बरेली जिले से भी एक ऐसी खबर आई है, दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। यहां मोटरसाइकिल नहीं देने पर दामाद ने है अपने ससुर को बंधक बनाकर पीट डाला। और उसके घर में आग लगा दी जिससे घर में रखा सारा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ससुर ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है और दामाद के खिलाफ करी करवाई करने की मांग की है।

ससुर ने शिकायती पत्र में लिख है कि बीते 5 दिसंबर को दमाद अपने रिश्तेदारो के साथ घर आया और बेटी को पूछने लगा पीड़ित ने बताया वह घर नहीं है। जिसके बाद दामाद सहित उसके ऱिश्तेदारों ने उसके साथ मार-पीट करने लगे और घर में आग लगा दिए। जिससे घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया और कुछ भी नहीं बचा। इस मार-पीट से पीड़ित तीन दिनों तक जिला अस्पताल में भर्ती रहा।

यह भी पड़िए:उत्तराखंड: जानिए बर्ड फ्लू के दौरान चिकन और अंडा खाना कितना सुरक्षित, पड़िए WHO ने क्या रिकमेंड किया…

यह मामला बारादरी थाना का है थाना क्षेत्र में रहने वाले राजकुमार पुत्र बाबूराम 6 माह पहले इसी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से अपनी बेटी का विवाह किया था और उससे जितना हो सका उसने दान दहेज दिया। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद से ही बेटी के ससुरालियों ने दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करनी शुरु कर दी। जब उनकी मांग पूरी नही हुई तो महिला से मार-पीट कर घर से निकाल दिया। और अब अपने ससुर को धमकर उसके घर में आग लगा दी।

यह भी पड़िए:उत्तराखंड में युवाओं ने लिए खुशखबरी, पटवारी सहायक लेखाकार और प्रयोगशाला सहायकों के इतने पदो पर निकली भर्ती..

यह भी पड़िए:कोरोना वायरस को मात देने के लिए उत्तराखंड तेयार. इस दिन से सुरु होगा उत्तराखंड में टीकाकरण का आगाज…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here